फिरोजाबाद: जनपद के जसराना थाना क्षेत्र में डेढ़ माह पूर्व एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया था. आरोपी ने किशोरी से दुष्कर्म कर फरार हो गया था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी. इसी बीच सोमवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को करीब डेढ़ महीने बाद गिरफ्तार किया है.
जसराना थाना प्रभारी निरीक्षक महेश सिंह के ने बताया कि छोटेलाल उर्फ मायाराम जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने बुआ के यहां आया था. यहां वह गांव की एक किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद युवक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया. इस दौरान आरोपी युवक ने किशोरी से दुष्कर्म किया. शिकायत के बाद पुलिस ने किशोरी को बरामद कर कोर्ट में पेश किया था. जिसमें लड़की के बयानों के आधार पर आरोपी युवक पर अपहरण, दुष्कर्म और पॉस्को सहित मामला दर्ज किया था. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला अपराध से जुड़े अपराधियों के खिलाफ उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चल रहे अभियान के क्रम में आरोपी छोटेलाल को सोमवार को घिरोर चौराहे से औंछा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढे़ं- पिता ने जिस बेटी की हत्या का दर्ज कराया मुकदमा, वह प्रेमी के साथ जिंदा मिली