फिरोजाबादः जनपद की लाइनपार थाना पुलिस ने मंगलवार को पांच किडनैपर्स को अरेस्ट कर उनके कब्जे से अपह्रत को भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जिस व्यक्ति का अपहरण हुआ था उसने आरोपियों को धन दुगुना करने का लालच देकर ठगी की थी. उस पैसे को वसूलने के लिए आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीक़े से किडनैपिंग की घटना को अंजाम दिया था.
लाइनपार थाना क्षेत्र निवासी महिला गिरजादेवी ने सोमवार को अपने पति मनोज कुमार के अपहरण की एफआईआर दर्ज करायी थी. थाना प्रभारी लाइनपार सचिन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर अपह्रत की बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया गया.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खेर वाली माता मंदिर के पास बंद पड़े ईंट भट्टे के पास से अपह्रत मनोज कुमार को बरामद कर पांच किडनैपर्स को गिरफ्तार किया है जिनके नाम सुशील जाटव मुरैना मध्यप्रदेश, आशाराम कुशवाहा निवासी जिला मुरैना, अशोक कुशवाहा निवासी मुरैना, सुशील कुशवाहा निवासी मुरैना, श्रीनिवास कुशवाहा निवासी मुरैना है.
पुलिस के मुताबिक अपह्रत मनोज कुमार ने पैसे दोगना करने का लालच देकर आरोपियों से कुछ रुपये ले लिए थे लेकिन वह पैसा वापस नहीं कर रहे थे लिहाजा इसी वजह से इन लोगों ने मनोज का अपहरण कर लिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड: यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने किया शिक्षिका को तलब
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर की टीचर के खिलाफ सपा नेता ने रासुका लगाने की मांग की