ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में ABVP कार्यकर्ता को पुलिसकर्मी ने मारा थप्पड़, लाइन हाजिर

फिरोजाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी के थप्पड़ मारने पर मंगलवार को जमकर हंगामा किया. पुलिस प्रशासन ने आरोपी हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया.

Police slapped ABVP worker In Firozabad
Police slapped ABVP worker In Firozabad
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 12:28 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 2:32 PM IST

घटना की वीडियो

फिरोजाबादः जिले में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यकर्ता को पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मार दिया. इस घटना से आक्रोशित एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपी हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं, एक अन्य घटना में एसएसपी ने कोटला चौकी प्रभारी एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया. दारोगा का एक व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने यह कार्रवाई की.

एबीवीपी कार्यकर्ता आदर्श भारद्वाज ने बताया कि वाकया लाइनपार थाना क्षेत्र के मीरा चौराहे का है. मंगलवार की रात में करीब 10 बजे वह अपने कुछ साथियों के साथ अपने एक साथी का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान चौराहे पर कुछ पुलिसकर्मी आए. उन्होंने उनसे चौराहे पर खड़े होने की वजह पूछी. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि हेड कांस्टेबल सुंदरलाल भंडारी ने एबीपी कार्यकर्ता विख्यात शर्मा और आदर्श भारद्वाज को थप्पड़ जड़ दिया.

वहीं, सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया ने बताया कि पुलिसकर्मी गश्त पर निकले थे. सिपाही ने इनसे पूछताछ की और उन्हें वहां से हटने को कहा. इसी को लेकर विवाद हो गया और एक सिपाही ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया. कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया गया. मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गयी.

वहीं, फिरोजाबाद एसएसपी आशीष तिवारी ने नारखी थाने की कोटला पुलिस चौकी के प्रभारी कौशलेंद्र को निलंबित कर दिया है. चौकी प्रभारी पर भी एक व्यक्ति की पिटाई का आरोप था. एसएसपी के मीडिया सेल के मुताबिक चौकी प्रभारी द्वारा की गयी पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसी के संदर्भ एसएसपी ने यह कार्रवाई की.

ये भी पढ़ेंः चंदौली में हीट स्ट्रोक से दो दारोगा की मौत, बलरामपुर में सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से गयी जान

घटना की वीडियो

फिरोजाबादः जिले में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यकर्ता को पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मार दिया. इस घटना से आक्रोशित एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपी हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं, एक अन्य घटना में एसएसपी ने कोटला चौकी प्रभारी एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया. दारोगा का एक व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने यह कार्रवाई की.

एबीवीपी कार्यकर्ता आदर्श भारद्वाज ने बताया कि वाकया लाइनपार थाना क्षेत्र के मीरा चौराहे का है. मंगलवार की रात में करीब 10 बजे वह अपने कुछ साथियों के साथ अपने एक साथी का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान चौराहे पर कुछ पुलिसकर्मी आए. उन्होंने उनसे चौराहे पर खड़े होने की वजह पूछी. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि हेड कांस्टेबल सुंदरलाल भंडारी ने एबीपी कार्यकर्ता विख्यात शर्मा और आदर्श भारद्वाज को थप्पड़ जड़ दिया.

वहीं, सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया ने बताया कि पुलिसकर्मी गश्त पर निकले थे. सिपाही ने इनसे पूछताछ की और उन्हें वहां से हटने को कहा. इसी को लेकर विवाद हो गया और एक सिपाही ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया. कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया गया. मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गयी.

वहीं, फिरोजाबाद एसएसपी आशीष तिवारी ने नारखी थाने की कोटला पुलिस चौकी के प्रभारी कौशलेंद्र को निलंबित कर दिया है. चौकी प्रभारी पर भी एक व्यक्ति की पिटाई का आरोप था. एसएसपी के मीडिया सेल के मुताबिक चौकी प्रभारी द्वारा की गयी पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसी के संदर्भ एसएसपी ने यह कार्रवाई की.

ये भी पढ़ेंः चंदौली में हीट स्ट्रोक से दो दारोगा की मौत, बलरामपुर में सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से गयी जान

Last Updated : Jun 21, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.