ETV Bharat / state

डीजे पर मनपसंद गाना न बजाने पर बारातियों और घरातियों में मारपीट, बिगड़ा दुल्हन का मूड, शादी से इंकार - शादी में मारपीट से भड़की दुल्हन

फिरोजाबाद में डीजे पर मनपसंद गाने को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में मारपीट हो गई. दोनों पक्षों में समझौता हो गया, लेकिन दुल्हन भड़क गई. समझाने पर भी वह नहीं मानी.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 8:54 PM IST

फिरोजाबाद : जिले में डीजे पर मनपसंद गाना न बजाने पर घरातियों और बारातियों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इस घटना से दुल्हन का मूड इस कदर खराब हुआ कि उसने शादी से इंकार कर दिया. उसे मनाने के लिए दोनों पक्षों के लोग प्रयास करते रहे, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद बिना दुल्हन के ही बारात लौट गई. मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.

मामला जसराना थाना क्षेत्र के कस्बे के एक मैरिज होम का है. थाना प्रभारी जसराना सचिन कुमार ने बताया कि सोमवार की रात जाजूमई गांव के रहने वाले एक ग्रामीण की दो बेटियों की बारात आई थी. एक बारात सायपुर और दूसरी बारात नगला इमलिया से आई थी. सायपुर वाली बारात में शामिल बारातियों का डीजे पर पसंदीदा गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. बाराती जिस गाने को डीजे पर बजवाना चाह रहे थे वह घरातियों को पसंद नहीं था. घरातियों ने जब इसका विरोध किया तो बराती भड़क गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. झगड़े की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मैरिज होम पहुंची.

पुलिस दोनों पक्षों को थाने में ले आई. इसके बाद समझा बुझाकर मामला शांत कराया. वहीं इस पूरे घटनाक्रम से दुल्हन का मूड इस कदर खराब हुआ कि उसने शादी करने से इंकार कर दिया. दुल्हन को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई. मंगलवार को भी इस मामले में पंचायत हुई लेकिन दुल्हन की जिद के आगे किसी की नहीं चली. बारात को बगैर दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. थाना प्रभारी ने बताया कि बारात में मारपीट की सूचना पर पुलिस गई थी. मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.

यह भी पढ़ें : बंद कमरे में मिला युवक दो दिन पुराना शव, जांच में जुटी पुलिस

फिरोजाबाद : जिले में डीजे पर मनपसंद गाना न बजाने पर घरातियों और बारातियों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इस घटना से दुल्हन का मूड इस कदर खराब हुआ कि उसने शादी से इंकार कर दिया. उसे मनाने के लिए दोनों पक्षों के लोग प्रयास करते रहे, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद बिना दुल्हन के ही बारात लौट गई. मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.

मामला जसराना थाना क्षेत्र के कस्बे के एक मैरिज होम का है. थाना प्रभारी जसराना सचिन कुमार ने बताया कि सोमवार की रात जाजूमई गांव के रहने वाले एक ग्रामीण की दो बेटियों की बारात आई थी. एक बारात सायपुर और दूसरी बारात नगला इमलिया से आई थी. सायपुर वाली बारात में शामिल बारातियों का डीजे पर पसंदीदा गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. बाराती जिस गाने को डीजे पर बजवाना चाह रहे थे वह घरातियों को पसंद नहीं था. घरातियों ने जब इसका विरोध किया तो बराती भड़क गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. झगड़े की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मैरिज होम पहुंची.

पुलिस दोनों पक्षों को थाने में ले आई. इसके बाद समझा बुझाकर मामला शांत कराया. वहीं इस पूरे घटनाक्रम से दुल्हन का मूड इस कदर खराब हुआ कि उसने शादी करने से इंकार कर दिया. दुल्हन को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई. मंगलवार को भी इस मामले में पंचायत हुई लेकिन दुल्हन की जिद के आगे किसी की नहीं चली. बारात को बगैर दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. थाना प्रभारी ने बताया कि बारात में मारपीट की सूचना पर पुलिस गई थी. मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.

यह भी पढ़ें : बंद कमरे में मिला युवक दो दिन पुराना शव, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.