फिरोजाबाद: जिले की पुलिस लाइन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक आरक्षी ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. एसएसपी ने अपना बयान जारी कर यह दावा किया है कि मृतक आरक्षी का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी वजह से सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
पुलिस लाइन के मेस के पंखे से लटककर की खुदकुशी
बागपत के सिंघावली गांव निवासी हरीश कुमार पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर अभी नया रिक्रूट हुआ था. शुक्रवार की दोपहर करीब 1:30 बजे जब मेस का हॉल खाली था, उसी समय हरीश पंखे से फंदा लगाकर झूल गया. जैसे ही अन्य सिपाहियों को इसकी भनक लगी तो अधिकारियों को खबर दी गई. आनन-फानन में सिपाही को फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव कांड: गांव जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने रोका
आत्महत्या के समय वीडियो कॉलिंग कर रहा था सिपाही
एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि मृतक सिपाही के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हरीश के साथी सिपाहियों से पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि हरीश का किसी लड़की से प्रेम संबंध था और वह उससे शादी भी करना चाहता था, लेकिन लड़की इस बात के लिए फिलहाल राजी नहीं थी. आज भी वीडियो कॉलिंग के जरिए हरीश ने उस लड़की से बात की थी. जिस समय हरीश ने आत्महत्या की उस समय भी वीडियो कॉलिंग लड़की से चल रही थी.