ETV Bharat / state

लंपी वायरस के मामले मिलने से बढ़ी पशुपालन विभाग की चिंता, उठाए जा रहे हैं ये कदम

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 2:03 PM IST

फिरोजाबाद में लंबी वायरस के 2 मामले मिलने से जनपद के पशु पालन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. गौरतलब है कि इसकी रोकथाम के लिए अधिकारियों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है.

लंपी वायरस
लंपी वायरस

फिरोजाबाद: यूपी से सटे प्रदेशों में लंपी वायरस से हो रही पशुओं की मौतों से जहां पशुपालकों और पशुधन विभाग की नींद उड़ी है. वहीं यूपी के भी कई जनपदों में इस बीमारी ने दस्तक दे दी है और तमाम पशुओं को अपनी चपेट में ले लिया है.

जानकारी देते उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. शर्मा.

फिरोजाबाद जनपद की बात करें तो यहां भी दो पशु इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. जानकारी का खुलासा होने पर पशुपालन विभाग ने जनपद में पशु हाटों के संचालन पर रोक लगा दी है. साथ ही जनपद में संचालित होने वाली गौशालाओं में नए पशुओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे राजस्थान और मध्य प्रदेश में हजारों पशुओं की मौत लंपी वायरस के कारण हुई है. वहीं दूसरी ओर अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां भी लंपी वायरस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में जनपद फिरोजाबाद में लंपी वायरस के 2 केस मिलने से जनपद के पशु पालन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर अगर हम बात करे कि लंपी वायरस से बचने के लिए पशु विभाग के अधिकारियों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है और सभी ब्लॉक के डॉक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वह गांव में घर-घर जाकर पशु पालकों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करें.

पशु विभाग के डॉक्टर और उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के शर्मा ने एक टीम गठित कर मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. साथ ही जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी के साथ-साथ एक कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है. डॉक्टर आर के शर्मा के अनुसार जनपद में लगभग 30 पशु हाट व मेला लगाए जाते हैं. साथ ही जिले में 41 गौशालाओं में 4,232 गौवंशो को रखकर उनको संरक्षित किया जा रहा है.

पशु विभाग के अधिकारी डॉ. शर्मा का कहना है कि लंपी वायरस की वैक्सीन को हमारी टीम प्रत्येक ब्लॉक में पशु पालकों के घर जा जाकर उनको वैक्सीनेट करेगी और जो भी गौशाला हैं उनमें भी किसी भी गौवंश को अंदर-बाहर की प्रक्रिया को नहीं होने दिया जाएगा. उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शर्मा ने सभी पशु पालकों व मेला, हाट व पैंठ मालिकों से अपील की है कि जनपद में अगर किसी भी पशुपालक को यह लम्पी वायरस की संदिग्धता दिखती है तो वह तुरंत ही अपने ब्लॉक के डॉक्टर या कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दे सकता है.

इसे भी पढे़ं- लंपी वायरस के खिलाफ योगी सरकार एक्शन में, जल्द शुरू होगा पशुओं का टीकाकरण

फिरोजाबाद: यूपी से सटे प्रदेशों में लंपी वायरस से हो रही पशुओं की मौतों से जहां पशुपालकों और पशुधन विभाग की नींद उड़ी है. वहीं यूपी के भी कई जनपदों में इस बीमारी ने दस्तक दे दी है और तमाम पशुओं को अपनी चपेट में ले लिया है.

जानकारी देते उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. शर्मा.

फिरोजाबाद जनपद की बात करें तो यहां भी दो पशु इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. जानकारी का खुलासा होने पर पशुपालन विभाग ने जनपद में पशु हाटों के संचालन पर रोक लगा दी है. साथ ही जनपद में संचालित होने वाली गौशालाओं में नए पशुओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे राजस्थान और मध्य प्रदेश में हजारों पशुओं की मौत लंपी वायरस के कारण हुई है. वहीं दूसरी ओर अगर हम बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां भी लंपी वायरस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में जनपद फिरोजाबाद में लंपी वायरस के 2 केस मिलने से जनपद के पशु पालन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर अगर हम बात करे कि लंपी वायरस से बचने के लिए पशु विभाग के अधिकारियों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है और सभी ब्लॉक के डॉक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वह गांव में घर-घर जाकर पशु पालकों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करें.

पशु विभाग के डॉक्टर और उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के शर्मा ने एक टीम गठित कर मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. साथ ही जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी के साथ-साथ एक कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है. डॉक्टर आर के शर्मा के अनुसार जनपद में लगभग 30 पशु हाट व मेला लगाए जाते हैं. साथ ही जिले में 41 गौशालाओं में 4,232 गौवंशो को रखकर उनको संरक्षित किया जा रहा है.

पशु विभाग के अधिकारी डॉ. शर्मा का कहना है कि लंपी वायरस की वैक्सीन को हमारी टीम प्रत्येक ब्लॉक में पशु पालकों के घर जा जाकर उनको वैक्सीनेट करेगी और जो भी गौशाला हैं उनमें भी किसी भी गौवंश को अंदर-बाहर की प्रक्रिया को नहीं होने दिया जाएगा. उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शर्मा ने सभी पशु पालकों व मेला, हाट व पैंठ मालिकों से अपील की है कि जनपद में अगर किसी भी पशुपालक को यह लम्पी वायरस की संदिग्धता दिखती है तो वह तुरंत ही अपने ब्लॉक के डॉक्टर या कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दे सकता है.

इसे भी पढे़ं- लंपी वायरस के खिलाफ योगी सरकार एक्शन में, जल्द शुरू होगा पशुओं का टीकाकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.