ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: मामूली विवाद में दो स्थानों पर खूनी संघर्ष, 14 घायल - मेहनताना मांगने पर मजदूरों को पीटा

यूपी के फिरोजाबाद जिले में दो अलग-अगल जगहों पर मामूली विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान 14 लोग घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मामले को लेकर संबंधित थानों में तहरीर दी गई है.

etv bharat
फिरोजाबाद में मामूली विवाद में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 10:38 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में मामूली विवाद के बाद दो अलग-अलग स्थानों पर खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में 14 लोग घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पहली घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के चिश्ती नगर की है, जहां मेहनताना मांगने पर मजदूरों को पीटा गया. वहीं दूसरी घटना मटसेना इलाके के नगला फतेह गांव की है, जहां जमीन बंटवारे के विवाद में मारपीट हुई है. मामले को लेकर संबंधित थानों में तहरीर दी गई है. हालांकि पुलिस किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहींं कर सकी है.


खूनी संघर्ष की पहली घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के चिश्ती नगर में की है. मेहनताना मांगने पर मजदूरों को पीटा गया. पांच लोगों को लहूलुहान अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल हुए लोगों के नाम कबीर, शवी, रशीद, शौकीन और सनी है. पीड़ितों के मुताबिक, वे मजदूरी का काम करते हैं. उनका ठेकेदार पर कुछ पैसा बाकी है. वे लोग जब अपना पैसा मांगने उसके घर गए तो ठेकेदार और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट कर दी.

जमीन बंटवारे के विवाद में मारपीट
मारपीट की दूसरी घटना मटसेना इलाके के गांव नगला फतेह में हुई. यहां दो पक्षों में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान 9 लोग घायल हो गए. एक पक्ष हरी सिंह का है, जबकि दूसरा पक्ष हरिशंकर का, जो आपस में भाई भी हैं. मारपीट के दौरान दोनों ही पक्ष के 9 लोग घायल हुए हैं. एक-दूसरे पक्ष ने आपस में लूट का भी आरोप लगाया है.

फिरोजाबाद: जिले में मामूली विवाद के बाद दो अलग-अलग स्थानों पर खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में 14 लोग घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पहली घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के चिश्ती नगर की है, जहां मेहनताना मांगने पर मजदूरों को पीटा गया. वहीं दूसरी घटना मटसेना इलाके के नगला फतेह गांव की है, जहां जमीन बंटवारे के विवाद में मारपीट हुई है. मामले को लेकर संबंधित थानों में तहरीर दी गई है. हालांकि पुलिस किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहींं कर सकी है.


खूनी संघर्ष की पहली घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के चिश्ती नगर में की है. मेहनताना मांगने पर मजदूरों को पीटा गया. पांच लोगों को लहूलुहान अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल हुए लोगों के नाम कबीर, शवी, रशीद, शौकीन और सनी है. पीड़ितों के मुताबिक, वे मजदूरी का काम करते हैं. उनका ठेकेदार पर कुछ पैसा बाकी है. वे लोग जब अपना पैसा मांगने उसके घर गए तो ठेकेदार और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट कर दी.

जमीन बंटवारे के विवाद में मारपीट
मारपीट की दूसरी घटना मटसेना इलाके के गांव नगला फतेह में हुई. यहां दो पक्षों में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान 9 लोग घायल हो गए. एक पक्ष हरी सिंह का है, जबकि दूसरा पक्ष हरिशंकर का, जो आपस में भाई भी हैं. मारपीट के दौरान दोनों ही पक्ष के 9 लोग घायल हुए हैं. एक-दूसरे पक्ष ने आपस में लूट का भी आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.