फिरोजाबाद: जिले में खेत से मिट्टी हटाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव, मारपीट और फायरिंग हुई. इस वारदात में दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरीर लेकर केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
जानें पूरा मामला
जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी रामदेव और रविन्द्र आपस में चचेरे भाई हैं. इन दोनों की जमीन आपस में लगी हुई है. रविवार की शाम को रामदेव पक्ष के लोग अपने खेत से ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी उठा रहे थे. इसका रविन्द्र पक्ष के लोगों ने यह कहकर विरोध किया गया कि मिट्टी हटाने की आड़ में वह लोग खेत की मेढ़ को काट रहे हैं. इसी बात पर पहले मामूली विवाद हुआ, फिर विवाद ने इस कदर उग्र रूप धारण किया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और नौबत पथराव, फायरिंग तक पहुंच गयी. फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गयी. मारपीट और पथराव में दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हुए हैं.
झगड़े के दौरान किसी ने फायरिंग की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर थाना मक्खनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें- मासूम की अपहरण के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार