ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में हो रही थी नाबालिग बेटियों की शादी, बाल संरक्षण अधिकारी ने रुकवाई - बाल संरक्षण आयोग

Child Marriage in Firozabad : मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां दवोत्थान एकादशी के दिन दो सगी नाबालिग बहनों की शादी हो रही थी, जिसे बाल संरक्षण अधिकारी ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर रुकवाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 1:46 PM IST

फिरोजाबाद में हो रहे बाल विवाह के बारे में जानकारी देतीं बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में एक पिता अपनी दो नाबालिग बेटियों की शादी कर रहा था. इस दौरान किसी ने पुलिस और बाल संरक्षण अधिकारी को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची बाल संरक्षण अधिकारी ने शादी को रुकवाते हुए पुलिस की मदद से दोनों लड़कियों को बाल कल्याण समिति की ऑफिस भेज दिया. बाल संरक्षण अधिकारी की कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया. कार्रवाई की जानकारी होने के बाद वरपक्ष भी बरात लेकर नहीं आया.

मामला सिरसागंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ के मुताबिक देवोत्थान एकादशी के मौके पर बड़ी संख्या में शादी समारोह आयोजित हुए थे. इसी दौरान जानकारी मिली कि सिरसागंज के एक गांव में नाबालिग लड़की की शादी सम्पन्न हो रही है. बाल संरक्षण अधिकारी जब पुलिस बल और टीम के साथ मौके पर पहुंचीं तो गांव में दो लड़कियों की शादी हो रही थी. यह दोनों लड़कियां सगी बहनें हैं.

शादी समारोह में पुलिस और बाल संरक्षण अधिकारी को देखकर हड़कंप मच गया. इस बाबत जब बाल संरक्षण अधिकारी ने बालिकाओं के परिजनों से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. लिहाजा दोनों बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के कोर्ट भेज दिया गया. जहां समिति साक्ष्यों के आधार पर अपना निर्णय सुनाएगी. शादी समारोह में पुलिस की जानकारी मिलने के बाद वर पक्ष भी बरात लेकर नहीं आया. बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दोनों बहनों के नाबालिग होने की जानकारी पर उन्हें सीडब्ल्यूसी भिजवाया गया है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, महिला कांस्टेबल से अफेयर की आशंका

फिरोजाबाद में हो रहे बाल विवाह के बारे में जानकारी देतीं बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में एक पिता अपनी दो नाबालिग बेटियों की शादी कर रहा था. इस दौरान किसी ने पुलिस और बाल संरक्षण अधिकारी को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची बाल संरक्षण अधिकारी ने शादी को रुकवाते हुए पुलिस की मदद से दोनों लड़कियों को बाल कल्याण समिति की ऑफिस भेज दिया. बाल संरक्षण अधिकारी की कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया. कार्रवाई की जानकारी होने के बाद वरपक्ष भी बरात लेकर नहीं आया.

मामला सिरसागंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ के मुताबिक देवोत्थान एकादशी के मौके पर बड़ी संख्या में शादी समारोह आयोजित हुए थे. इसी दौरान जानकारी मिली कि सिरसागंज के एक गांव में नाबालिग लड़की की शादी सम्पन्न हो रही है. बाल संरक्षण अधिकारी जब पुलिस बल और टीम के साथ मौके पर पहुंचीं तो गांव में दो लड़कियों की शादी हो रही थी. यह दोनों लड़कियां सगी बहनें हैं.

शादी समारोह में पुलिस और बाल संरक्षण अधिकारी को देखकर हड़कंप मच गया. इस बाबत जब बाल संरक्षण अधिकारी ने बालिकाओं के परिजनों से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. लिहाजा दोनों बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के कोर्ट भेज दिया गया. जहां समिति साक्ष्यों के आधार पर अपना निर्णय सुनाएगी. शादी समारोह में पुलिस की जानकारी मिलने के बाद वर पक्ष भी बरात लेकर नहीं आया. बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि दोनों बहनों के नाबालिग होने की जानकारी पर उन्हें सीडब्ल्यूसी भिजवाया गया है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, महिला कांस्टेबल से अफेयर की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.