ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, बच्चे की मौत 20 घायल - child dies in road accident

फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसे में बच्चे की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल है. गंभीर रूप से घायल मरीजों को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 12:17 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में मंगलवार की देर रात सवारियों से भरी एक लोडर मैक्स गाड़ी हादसे की शिकार हो गई. जहां हादसे में बच्चे की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल है. इसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. हादसे के शिकार सभी लोग खैरगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले है जो कि एक गांव से त्रियोदशी की दावत खाकर घर वापस लौट रहे थे.

खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नया बांस गांव निवासी कुछ लोग लोडर मैक्स में सवार होकर नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव उरावर गए थे. दरअसल, कुछ दिन पहले उरावर में किसी की मौत हो गई थी. जिसके चलते मंगलवार को इस गांव में त्रियोदशी की दावत थी. पीड़ितों के मुताबिक मैक्स में करीब 25 से 30 लोग सवार थे. यह सभी लोग देर रात लौट रहे थे.

मक्खनपुर थाना क्षेत्र में गांव धौरऊ चौराहे के पास मैक्स अचानक असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि मैक्स गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मैक्स में सवार लोग छिटक कर इधर उधर गिर पड़े. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी मक्खनपुर महेश यादव ने बताया कि हादसा लोडर मैक्स के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने की वजह से हुआ है. जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है.

इसे भी पढे़ं- बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत

फिरोजाबाद: जनपद में मंगलवार की देर रात सवारियों से भरी एक लोडर मैक्स गाड़ी हादसे की शिकार हो गई. जहां हादसे में बच्चे की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल है. इसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. हादसे के शिकार सभी लोग खैरगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले है जो कि एक गांव से त्रियोदशी की दावत खाकर घर वापस लौट रहे थे.

खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नया बांस गांव निवासी कुछ लोग लोडर मैक्स में सवार होकर नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव उरावर गए थे. दरअसल, कुछ दिन पहले उरावर में किसी की मौत हो गई थी. जिसके चलते मंगलवार को इस गांव में त्रियोदशी की दावत थी. पीड़ितों के मुताबिक मैक्स में करीब 25 से 30 लोग सवार थे. यह सभी लोग देर रात लौट रहे थे.

मक्खनपुर थाना क्षेत्र में गांव धौरऊ चौराहे के पास मैक्स अचानक असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि मैक्स गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मैक्स में सवार लोग छिटक कर इधर उधर गिर पड़े. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी मक्खनपुर महेश यादव ने बताया कि हादसा लोडर मैक्स के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने की वजह से हुआ है. जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है.

इसे भी पढे़ं- बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत

Last Updated : Feb 16, 2022, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.