ETV Bharat / state

फिरोजाबाद को CM ने दी 269 करोड़ की सौगात, कहा- कांच कारोबारी आगे आएं, सरकार करेगी मदद - फिरोजाबाद को 269 करोड़ की सौगात

फिरोजाबाद में सीएम योगी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बगैर भेदभाव के साथ समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है. लेकिन कुछ लोग वोट देने में भेदभाव बरत रहे है.

etv bharat
सीएम योगी
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 6:53 PM IST

फिरोजाबाद: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को जनपद पहुंचे, जहां उन्होंने 269 करोड़ की 248 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा डबल इंजन की सरकार बगैर भेदभाव के साथ समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है. लेकिन कुछ लोग वोट देने में भेदभाव बरत रहे है.

जानकारी देते हुए सीएम योगी

दरअसल, सीएम योगी तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन पहुंचे, जहां से साढ़े तीन बजे तिलक इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे और उन्होंने प्रबुद्धजनों से मुलाकात की. साथ ही विभिन्न योजनाओं पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) इत्यादि के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद उन्होंने बटन दवाकर 269 करोड़ की विभिन्न 248 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. अपने संबोधन के जरिये उन्होंने फिरोजाबाद के कांच कारोबारियों और किसानों को लुभाने की कोशिश की. कहा कि मुझे विधानसभा चुनावों के बाद आज यहां आने का मौका मिला है. पिछले नगर निकाय चुनावों में अपने डबल इंजन के साथ बीजेपी को वोट देकर नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई थी. उसी के फल स्वरूप आज फिरोजाबाद को 270 करोड़ की योजनाओं का लाभ मिल सका है.

सीएम ने कहा कि फिरोजाबाद को राज्य स्मार्ट सिटी योजना (State Smart City Plan) में शामिल कर इसका विकास कराया जा रहा है. विकास के साथ-साथ आईटीएमएस के जरिये ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जा रहा है. आने वाले समय में यह सिस्टम अपराध रोकने में भी सहायक बनेगा. कहा कि वैसे तो अपराधी जेल में है. लेकिन अगर कोई चंड मुंड अपराध करेगा तो अगले चौराहे पर ढेर हो जाएगा. उन्होंने किसानों के लिए कहा कि यह आलू क्षेत्र है. आलू किसानों के लिए एक प्रोसेसिंग प्लांट मथुरा में लगाया जा चुका है. फिरोजाबाद के साथ साथ आसपास अन्य जनपदों के आलू किसानों के लिए भी कोई इंतजाम करेंगें. उन्होंने कहा कि सरकार सभी को सुरक्षा मुहैया करा रही है. प्रदेश दंगा मुक्त हुआ है, जिससे दोनों ही वर्ग सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिरोजाबाद में, जानिए कार्यक्रम व रूट डायवर्ट का प्लान

फिरोजाबाद: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) शुक्रवार को जनपद पहुंचे, जहां उन्होंने 269 करोड़ की 248 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा डबल इंजन की सरकार बगैर भेदभाव के साथ समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रही है. लेकिन कुछ लोग वोट देने में भेदभाव बरत रहे है.

जानकारी देते हुए सीएम योगी

दरअसल, सीएम योगी तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन पहुंचे, जहां से साढ़े तीन बजे तिलक इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे और उन्होंने प्रबुद्धजनों से मुलाकात की. साथ ही विभिन्न योजनाओं पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) इत्यादि के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद उन्होंने बटन दवाकर 269 करोड़ की विभिन्न 248 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. अपने संबोधन के जरिये उन्होंने फिरोजाबाद के कांच कारोबारियों और किसानों को लुभाने की कोशिश की. कहा कि मुझे विधानसभा चुनावों के बाद आज यहां आने का मौका मिला है. पिछले नगर निकाय चुनावों में अपने डबल इंजन के साथ बीजेपी को वोट देकर नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई थी. उसी के फल स्वरूप आज फिरोजाबाद को 270 करोड़ की योजनाओं का लाभ मिल सका है.

सीएम ने कहा कि फिरोजाबाद को राज्य स्मार्ट सिटी योजना (State Smart City Plan) में शामिल कर इसका विकास कराया जा रहा है. विकास के साथ-साथ आईटीएमएस के जरिये ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जा रहा है. आने वाले समय में यह सिस्टम अपराध रोकने में भी सहायक बनेगा. कहा कि वैसे तो अपराधी जेल में है. लेकिन अगर कोई चंड मुंड अपराध करेगा तो अगले चौराहे पर ढेर हो जाएगा. उन्होंने किसानों के लिए कहा कि यह आलू क्षेत्र है. आलू किसानों के लिए एक प्रोसेसिंग प्लांट मथुरा में लगाया जा चुका है. फिरोजाबाद के साथ साथ आसपास अन्य जनपदों के आलू किसानों के लिए भी कोई इंतजाम करेंगें. उन्होंने कहा कि सरकार सभी को सुरक्षा मुहैया करा रही है. प्रदेश दंगा मुक्त हुआ है, जिससे दोनों ही वर्ग सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिरोजाबाद में, जानिए कार्यक्रम व रूट डायवर्ट का प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.