ETV Bharat / state

मतगणना केंद्र के बाहर बवाल करने वाले 200 लोगों के खिलाफ एफआईआर

फ़िरोज़ाबाद में मतगणना के बाद काउंटिंग सेंटर के पास पुलिस और सड़क पर चलने वाले वाहनों पर हुए पथराव और फायरिंग के मामले में 200 लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इन सभी की पुलिस ने तलाश भी शुरू कर दी है.

ETV BHARAT
FIROZA
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 5:40 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में गुरुवार मतगणना के बाद काउंटिंग सेंटर पर बवाल हो गया. पुलिस और सड़क किनारे वाहनों पर पथराव और फायरिंग भी हुई. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 200 लोगों पर केस दर्ज कर किया है. इसके साथ ही उपद्रवियों की पुलिस ने तलाश भी शुरू कर दी है.

उल्लेखनीय है कि जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए शिकोहाबाद मंडी समिति में मतगणना हो रही थी. पांच में से चार विधानसभा सीटों के परिणाम आ चुके थे, लेकिन जसराना विधानसभा सीट का परिणाम आने में देरी हो रही थी. परिणाम घोषित न होने पर मंडी समिति के बाहर खड़े सपा कार्यकर्ता अचानक उत्तेजित हो गए. इसी दौरान भीड़ में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर दिया. इसमें कई सरकारी व निजी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

यह भी पढ़ें : UP Assembly Election Results: सूबे की इन सीटों पर पहली बार खिला कमल

इसी दौरान कुछ सपा समर्थक बैरिकेडिंग तोड़ कर मतगणना स्थल पर पहुंच गए और जमकर पथराव किया. मंडी समिति के सामने काफी देर तक अराजकता का माहौल बना रहा. बाद में सपा के पूर्व सांसद अक्षय यादव और एमएलसी दिलीप यादव ने आकर भीड़ को शांत किया. इसके बाद काउंटिंग सेंटर से एलान भी किया गया कि जसराना से सपा प्रत्याशी सचिन यादव को जीत का प्रमाणपत्र दिया जा रहा है. तब जा कर कहीं मामला शांत हो सका.

इस मामले में पुलिस की तरफ से तीन अलग अलग मुकदमे दर्ज किए गए है. एसपी देहात डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मौके से मिले वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: जनपद में गुरुवार मतगणना के बाद काउंटिंग सेंटर पर बवाल हो गया. पुलिस और सड़क किनारे वाहनों पर पथराव और फायरिंग भी हुई. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 200 लोगों पर केस दर्ज कर किया है. इसके साथ ही उपद्रवियों की पुलिस ने तलाश भी शुरू कर दी है.

उल्लेखनीय है कि जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए शिकोहाबाद मंडी समिति में मतगणना हो रही थी. पांच में से चार विधानसभा सीटों के परिणाम आ चुके थे, लेकिन जसराना विधानसभा सीट का परिणाम आने में देरी हो रही थी. परिणाम घोषित न होने पर मंडी समिति के बाहर खड़े सपा कार्यकर्ता अचानक उत्तेजित हो गए. इसी दौरान भीड़ में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर दिया. इसमें कई सरकारी व निजी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

यह भी पढ़ें : UP Assembly Election Results: सूबे की इन सीटों पर पहली बार खिला कमल

इसी दौरान कुछ सपा समर्थक बैरिकेडिंग तोड़ कर मतगणना स्थल पर पहुंच गए और जमकर पथराव किया. मंडी समिति के सामने काफी देर तक अराजकता का माहौल बना रहा. बाद में सपा के पूर्व सांसद अक्षय यादव और एमएलसी दिलीप यादव ने आकर भीड़ को शांत किया. इसके बाद काउंटिंग सेंटर से एलान भी किया गया कि जसराना से सपा प्रत्याशी सचिन यादव को जीत का प्रमाणपत्र दिया जा रहा है. तब जा कर कहीं मामला शांत हो सका.

इस मामले में पुलिस की तरफ से तीन अलग अलग मुकदमे दर्ज किए गए है. एसपी देहात डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मौके से मिले वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.