ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: नहर की सफाई का काम अधूरा, पानी का संकट बरकरार

यूपी के फिरोजाबाद जिले में जेड़ा झाल नहर की सफाई का काम अभी पूरा नहीं हो सका है. इस वजह से शहरवासियों को तीन से चार दिनों तक अभी पानी की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है.

पानी का संकट बरकरार
पानी का संकट बरकरार
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 1:23 PM IST

फिरोजाबाद: शहर के लोगों को अभी पानी के संकट से तीन-चार दिन तक और जूझना पड़ सकता है. जेड़ा झाल नहर की सफाई का समय पूरा होने के बाद भी काम समाप्त न होने के कारण यह समस्या पैदा हो रही है. हालांकि नगर निगम की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि पानी के संकट को देखते हुए वैकल्पिक इंतज़ाम किए गए हैं.

firozabad news
जेड़ा झाल नहर की सफाई का समय पूरा होने के बाद भी काम समाप्त न होने के कारण यह समस्या पैदा हो रही है.
जानिए पूरी खबर

फिरोजाबाद में बीते दो दशक से पानी की समस्या चली आ रही थी. इस समस्या को खत्म करने के लिए करीब 400 करोड़ से भी अधिक धनराशि खर्च कर जेड़ा गांव की नहर से हथवंत गांव के पास नंदपुर तक नहर से पानी लाया गया है, जहां वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिये फ़िरोज़ाबाद शहर तक पानी लाया जाता है. इस योजना को जेड़ा झाल परियोजना का नाम दिया गया है. इस परियोजना के आने से काफी हद तक पानी का संकट दूर हो सका है.

बीते कुछ दिनों से शहर में पानी की समस्या एक बार फिर बढ़ गई है. लोग सबमर्सिबल पर आश्रित हो गए हैं या फिर इन इलाकों में टैंकरों से पानी सप्लाई हो रही है. दरअसल इसकी वजह यह है कि जेड़ा झाल नहर की सफाई का कार्य चल रहा है, जिसके चलते नहर में पानी की सप्लाई रोक दी गयी है.

इस संबंध में नगर आयुक्त विजय कुमार का कहना है कि नहर की सफाई के कारण थोड़ा सा व्यवधान हुआ है. हम लोग स्टोरेज पानी से दो की बजाय एक समय ही पानी की सप्लाई दे पा रहे हैं, जहां समस्या ज्यादा है, वहां टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है. ट्यूबवेल और सबमर्सिबल से भी सप्लाई हो रही है.

फिरोजाबाद: शहर के लोगों को अभी पानी के संकट से तीन-चार दिन तक और जूझना पड़ सकता है. जेड़ा झाल नहर की सफाई का समय पूरा होने के बाद भी काम समाप्त न होने के कारण यह समस्या पैदा हो रही है. हालांकि नगर निगम की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि पानी के संकट को देखते हुए वैकल्पिक इंतज़ाम किए गए हैं.

firozabad news
जेड़ा झाल नहर की सफाई का समय पूरा होने के बाद भी काम समाप्त न होने के कारण यह समस्या पैदा हो रही है.
जानिए पूरी खबर

फिरोजाबाद में बीते दो दशक से पानी की समस्या चली आ रही थी. इस समस्या को खत्म करने के लिए करीब 400 करोड़ से भी अधिक धनराशि खर्च कर जेड़ा गांव की नहर से हथवंत गांव के पास नंदपुर तक नहर से पानी लाया गया है, जहां वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिये फ़िरोज़ाबाद शहर तक पानी लाया जाता है. इस योजना को जेड़ा झाल परियोजना का नाम दिया गया है. इस परियोजना के आने से काफी हद तक पानी का संकट दूर हो सका है.

बीते कुछ दिनों से शहर में पानी की समस्या एक बार फिर बढ़ गई है. लोग सबमर्सिबल पर आश्रित हो गए हैं या फिर इन इलाकों में टैंकरों से पानी सप्लाई हो रही है. दरअसल इसकी वजह यह है कि जेड़ा झाल नहर की सफाई का कार्य चल रहा है, जिसके चलते नहर में पानी की सप्लाई रोक दी गयी है.

इस संबंध में नगर आयुक्त विजय कुमार का कहना है कि नहर की सफाई के कारण थोड़ा सा व्यवधान हुआ है. हम लोग स्टोरेज पानी से दो की बजाय एक समय ही पानी की सप्लाई दे पा रहे हैं, जहां समस्या ज्यादा है, वहां टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है. ट्यूबवेल और सबमर्सिबल से भी सप्लाई हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.