ETV Bharat / state

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा - anil jain commented on akhilesh yadav

यूपी के फिरोजाबाद में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह खुद अफसरों को धमका रहे हैं और आरोप बीजेपी पर लगाते हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 11:13 PM IST

फिरोजाबाद: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचे. इस दौरान सांसद डॉ. अनिल जैन ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुद सरकारी अफसरों को धमका रहे हैं, और बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगा रहे हैं. डॉ. अनिल जैन ने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि 6 महीने बाद हमारी सरकार आ रही है, फिर हम देख लेंगे, यह धमकाना नहीं तो और क्या है.

सांसद अनिल जैन सोमवार को फिरोजाबाद में थे, जहां उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर अतिथि भाग लिया. मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद अनिल जैन ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हुई है. यह केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की नीतियों और उनके द्वारा हर तबके के लोगों के लिए किए गए काम का ही नतीजा है. उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में भी जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी का चुना गया है और 9 में से 8 ब्लॉक प्रमुख भी बीजेपी के चुने गए हैं. यह अपने आप में गर्व की बात है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव.

पढ़ें- महिला प्रस्तावक से बदसलूकी पर भड़के अखिलेश, कहा- 'लिस्ट तैयार हो रही है, सबका होगा हिसाब'

राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन से यह पूछा गया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव यह आरोप लगाते हैं कि बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पद गुंडागर्दी और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से जीता है. इस पर सांसद अनिल जैन ने कहा कि गुंडागर्दी और लोगों को धमकाने का काम खुद अखिलेश यादव यह कहकर कर रहे हैं कि छह माह बाद उनकी सरकार जब आएगी तो देख लेंगे. उन्होंने कहा कि किसी सरकारी अफसर को धमकाना, यह क्या गुंडागर्दी नहीं है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का यह मंसूबा पूरा होने वाला नहीं है.

पढ़ें- यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनावों में हुई धांधली, जनसंख्या नियंत्रण कानून मसौदा नया नहीं: दिग्विजय सिंह

फिरोजाबाद: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन सोमवार को फिरोजाबाद पहुंचे. इस दौरान सांसद डॉ. अनिल जैन ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुद सरकारी अफसरों को धमका रहे हैं, और बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगा रहे हैं. डॉ. अनिल जैन ने अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि 6 महीने बाद हमारी सरकार आ रही है, फिर हम देख लेंगे, यह धमकाना नहीं तो और क्या है.

सांसद अनिल जैन सोमवार को फिरोजाबाद में थे, जहां उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर अतिथि भाग लिया. मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद अनिल जैन ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हुई है. यह केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की नीतियों और उनके द्वारा हर तबके के लोगों के लिए किए गए काम का ही नतीजा है. उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में भी जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी का चुना गया है और 9 में से 8 ब्लॉक प्रमुख भी बीजेपी के चुने गए हैं. यह अपने आप में गर्व की बात है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव.

पढ़ें- महिला प्रस्तावक से बदसलूकी पर भड़के अखिलेश, कहा- 'लिस्ट तैयार हो रही है, सबका होगा हिसाब'

राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन से यह पूछा गया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव यह आरोप लगाते हैं कि बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पद गुंडागर्दी और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से जीता है. इस पर सांसद अनिल जैन ने कहा कि गुंडागर्दी और लोगों को धमकाने का काम खुद अखिलेश यादव यह कहकर कर रहे हैं कि छह माह बाद उनकी सरकार जब आएगी तो देख लेंगे. उन्होंने कहा कि किसी सरकारी अफसर को धमकाना, यह क्या गुंडागर्दी नहीं है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का यह मंसूबा पूरा होने वाला नहीं है.

पढ़ें- यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनावों में हुई धांधली, जनसंख्या नियंत्रण कानून मसौदा नया नहीं: दिग्विजय सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.