फिरोजाबाद: जिले की टूंडला विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवार प्रेम पाल सिंह धनगर ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कहा कि वह कार्यकर्ताओं की दम पर चुनाव जीतेंगे. वह इलाके का विकास कराएंगे और इस विधानसभा से खारे पानी की समस्या का हल कराएंगे.
यूपी की जिन सात सीटों पर विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. उनमें एक सीट फिरोजाबाद जिले की टूंडला सीट भी है. इस सीट पर नामांकन की शुक्रवार को आखिरी दिन था. बीजेपी ने इस सीट के लिए प्रेम पाल सिंह धनगर को अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रेम पाल सिंह धनगर ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है. वह पार्टी और क्षेत्रीय जनता की कसौटी पर खरा उतरेंगे. इलाके में जो जन समस्या है चाहे वह खारा पानी हो या फिर विकास सभी समस्याओं का हल कराएंगे और यहां से विधायक भी बनेंगे.
जानें किस पार्टी से कौन है प्रत्याशी
प्रगतिशील समाज पार्टी को छोड़कर सभी प्रमुख राजनीति दलों ने यहां से प्रत्याशी उतारे हैं. सपा ने यहां से जहां महाराज सिंह धनगर, बीजेपी ने प्रेम पाल सिंह धनगर को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो बसपा ने संजीव चक और कांग्रेस ने स्नेहलता पर अपना दांव लगाया है. साल 2022 के सेमीफाइनल माने जा रहे इस चुनाव में सभी दल उप चुनाव में यह सीटें जीतना चाहते हैं. इसी क्रम में टूंडला की सीट पर हर राजनीति दल पूरी ताकत के साथ लगा है.