फिरोजाबाद: थाना नारखी क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले को लेकर बाबा साहब के अनुयायियों विरोध प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नई मूर्ति स्थापित करने का भरोसा दिया. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है.
थाना नारखी क्षेत्र के गांव जाखई निवासी पंकज कुमार ने बताया कि सरकारी ट्यूबवेल के सामने करीब 15 वर्ष पुरानी अंबेडकर प्रतिमा लगी हुई थी. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे वह घर से पार्क में टहलने गए थे. इसी दौरान गांव के ही कुछ लोग उनके पास आए. इसके बाद जाति सूचत शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे. उनके द्वारा विरोध करने पर सभी लोगों ने उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही आरोपियों ने पार्क में लगी अंबेडकर प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जब तक लोग पहुंचे, सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
इसके बाद अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से नाराज बाबा साहब के अनुयायी विरोध प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर मौके पर सीओ हरिमोहन सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए शिकोहाबाद से नई प्रतिमा मंगाकर लगवाए जाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया.
सीओ हरिमोहन सिंह ने बताया कि पंकज की तहरीर के आधार पर गांव के ही जय, वीरू, करुआ, लल्लू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करेगी. इसके साथ नई प्रतिमा मंगाकर स्थापित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- आरपीएफ के महानिदेशक संजय चंदर के खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल