ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में नए नियम लागू, बच्चों और बुजुर्गों के घर से निकलने पर पाबंदी

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:49 PM IST

यूपी के जनपद फिरोजाबाद में डीएम ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए नियम लागू कर दिए हैं. इन नियमों में तय उम्र के लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है साथ ही बाजार भी अल्टरनेट तरीके से खोले जाएंगे.

फिरोजाबाद में नए नियम लागू
फिरोजाबाद में नए नियम लागू

फिरोजाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर कुछ बड़े कदम उठाए हैं, जिसके मुताबिक 12 साल से कम उम्र के बच्चे और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके अलावा बाजारों के खुलने के भी दिन तय कर दिए गए हैं. यानी कि कोई भी बाजार अब लगातार सभी दिन नहीं खुलेगा. अल्टरनेट तरीके से बाजार खोले जाएंगे. सोमवार को किसी साइड का बाजार खुलेगा तो मंगलवार को उसकी दूसरी साइड का बाजार खुलेगा.

डीएम फिरोजाबाद.

फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों का यह आंकड़ा फिलहाल 415 है. यह आंकड़ा 95 मरीजों के ठीक होने के बाद और 40 मरीजों को अन्य जिलों में रेफर किए जाने के बाद सामने आया है. फिरोजाबाद में तो 2 दिन से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. बुधवार को जहां 78 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी तो वहीं गुरुवार को 95 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. लेकिन राहत की बात यह है कि 95 मरीज आज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गए. अन्यथा यह आंकड़ा 500 से ऊपर हो जाता और फिरोजाबाद को भी नाइट कर्फ्यू दंश झेलना पड़ता.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से प्रशासन भी हलकान है और जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने आदेश जारी कर कुछ सख्त कदम उठाए हैं. जिसके मुताबिक 12 साल से कम उम्र के बच्चों को और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके अलावा बाजारों में भीड़-भाड़ रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं. जिसके लिए अल्टरनेट बाजार खुलने की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा ई-रिक्शा और ऑटो में निर्धारित सवारियां बैठाने के निर्देश हैं. अगर कोई निर्धारित सवारियों से ज्यादा बैठाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इसके अलावा मंडियों की प्रतिदिन चेकिंग होगी. जो दुकानदार या फिर ग्राहक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नहीं पाए जाएंगे उनकी दुकानें सील होंगी. इसी तरह बाजारों में भी प्रोटोकॉल का पालन न करने वाले दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे.

फिरोजाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर कुछ बड़े कदम उठाए हैं, जिसके मुताबिक 12 साल से कम उम्र के बच्चे और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके अलावा बाजारों के खुलने के भी दिन तय कर दिए गए हैं. यानी कि कोई भी बाजार अब लगातार सभी दिन नहीं खुलेगा. अल्टरनेट तरीके से बाजार खोले जाएंगे. सोमवार को किसी साइड का बाजार खुलेगा तो मंगलवार को उसकी दूसरी साइड का बाजार खुलेगा.

डीएम फिरोजाबाद.

फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों का यह आंकड़ा फिलहाल 415 है. यह आंकड़ा 95 मरीजों के ठीक होने के बाद और 40 मरीजों को अन्य जिलों में रेफर किए जाने के बाद सामने आया है. फिरोजाबाद में तो 2 दिन से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. बुधवार को जहां 78 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी तो वहीं गुरुवार को 95 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. लेकिन राहत की बात यह है कि 95 मरीज आज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गए. अन्यथा यह आंकड़ा 500 से ऊपर हो जाता और फिरोजाबाद को भी नाइट कर्फ्यू दंश झेलना पड़ता.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से प्रशासन भी हलकान है और जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने आदेश जारी कर कुछ सख्त कदम उठाए हैं. जिसके मुताबिक 12 साल से कम उम्र के बच्चों को और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके अलावा बाजारों में भीड़-भाड़ रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं. जिसके लिए अल्टरनेट बाजार खुलने की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा ई-रिक्शा और ऑटो में निर्धारित सवारियां बैठाने के निर्देश हैं. अगर कोई निर्धारित सवारियों से ज्यादा बैठाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. इसके अलावा मंडियों की प्रतिदिन चेकिंग होगी. जो दुकानदार या फिर ग्राहक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नहीं पाए जाएंगे उनकी दुकानें सील होंगी. इसी तरह बाजारों में भी प्रोटोकॉल का पालन न करने वाले दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.