फिरोजाबाद: जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में बैंक के एक प्राइवेट कर्मचारी ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. युवक की मृत्यु के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- मामला जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरौआ गांव का है.
- लोकेश नाम का युवक एक बैंक में प्राइवेट नौकरी करता था.
- लोकेश अपने मामा धर्मेंद्र के घर कई सालों से रह रहा था.
- बुधवार रात लोकेश ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
- मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
युवक के आत्महत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौत का कारण अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
-बलदेव सिंह खनेड़ा, सीओ, शिकोहाबाद