फिरोजाबाद: जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत लगातार बेटियों को जागरूक करने का अभियान चल रहा है. तीन फरवरी को शुरू हुए बैडमिंटन टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हुआ. एसआरके कॉलेज मैदान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विजेता हुईं बेटियों को पुरस्कृत किया गया.
'बेटियां बेटों से कम नहीं'
राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें और अन्य बेटियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें. बेटियां किसी मामले में बेटों से कम नहीं होतीं यही संदेश देने के लिए बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पहले जहां सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 500 बेटियों के सरकारी खर्चे पर खाते खुलवाए गए, जिससे अभिभावक उनमें पैसा डालकर इस योजना का लाभ ले सकें. वहीं, बैडमिंटन टूर्नामेंट के जरिए भी बेटियों को खेल के क्षेत्र में मजबूत करने की पहल की गई.
समाज कल्याण विभाग ने एसआरके कॉलेज के खेल ग्राउंड पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया. बैडमिंटन टूर्नामेंट समापन कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुर्वेदी, जनप्रतिनिधि और खिलाड़ी भी मौजूद रहे.