फिरोजाबादः जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को असामाजिक तत्वों ने शहर की फिजा को खराब करने की कोशिश की. इन असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में स्थापित भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह लोगों ने जब खंडित प्रतिमा को देखा तो वे आक्रोशित हो गए. पुलिस ने नई प्रतिमाओं को स्थापित कराने वालों को मूर्ति खंडित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को शांत कराया है.
मामला रसूलपुर थाना क्षेत्र आसफाबाद इलाके का है. इस इलाके में शिव मंदिर स्थापित है. बुधवार को लोग जब इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आये तो भगवान शिव और पार्वती माता की मूर्ति को खंडित देखकर लोग आक्रोशित हो गए. काफी तादाद में स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए. लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलने पर रसूलपुर थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों से मामले की जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने पुलिस से कहा कि किसी असामाजिक तत्व ने जानबूझकर मूर्ति खंडित कर लोगों की भावनाओं को आहत करने की कोशिश की है, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही जिन मूर्तियों को खंडित किया गया है, उन्हें तत्काल बदलवाकर नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करायी जाये.
पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा देते हुए नई मूर्तियां लगवाने का भी भरोसा दिया. सीओ अनिवेश कुमार का कहना है जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है, उनका पता लगाया जा रहा है. आसपास लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग को देखा जा रहा है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं के स्थान पर नई प्रतिमाओं की स्थापना करायी जायेगी.