फिरोजाबादः जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर लगाम नहीं लग पा रही है. शनिवार को जिले में 191 नए मरीज मिले हैं. इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1,258 पर पहुंच गया है. हालांकि राहत की बात ये है कि मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को 135 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को वापस गये.
बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय
स्वास्थ्य विभाग के शनिवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक जिले में ऐक्टिव कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 1,258 हो गयी है. शनिवार को 191 नए मरीज मिले है. हालांकि शनिवार को 135 मरीजों को बीमारी से मुक्ति भी मिली है. जबकि एक मरीज की मौत के बाद मौत का आंकड़ा 86 से बढ़कर 87 हो गया है. स्वास्थ विभाग अब तक 1,84,357 सेंपल कलेक्ट कर चुका है. जिसमें से 1,77,265 सेंपल की रिपोर्ट आ चुकी है, जबकि 7,092 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कोविड के कुल मरीज 6,788 मिल चुके है. जिनमे से 5,443 मरीज ठीक भी हो चुके है. जिले में एल-2 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की संख्या 119 है. जबकि 1,099 मरीज घर पर ही अपना इलाज करा रहे है. 40 मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जिलों में भेजा जा चुका है. कोविड के बढ़ते मामले से चिंतित स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें और अगर निकले भी तो डबल मास्क लगाए.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में जो घट रहा है वह मानवता के खिलाफ अपराध से कम नहीं: प्रियंका गांधी