फिरोजाबादः अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. युवाओं में इस स्कीम को लेकर खासी नाराजगी है. ऐसे में ETV Bharat की टीम ने जिले में सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से इस स्कीम को लेकर उनकी नाराजगी की वजह जानने की कोशिश की. साथ ही यह भी जाना कि आखिर वह क्या चाहते हैं?
सेना की भर्ती के लिए बीते पांच वर्षों से तैयारी कर रहे एक युवा ने कहा कि सबसे पहला सवाल है कि आखिर चार साल बाद हम करेंगे क्या? इसकी कोई गारंटी नहीं है. जब उनसे कहा गया कि राज्य सरकारें कह रही हैं कि चार साल बाद सेना से रिटायर होने वाले युवाओं को वह नौकरी देगी. इस पर युवाओं ने सवाल दागा कि इसकी गारंटी कौन ले रहा है? मांग की कि रिटायर सिपाही की तरह ही दर्जा मिलनी चाहिए. आयु सीमा में छूट दी जाए. पेंशन की व्यवस्था की जाए.
युवा सचिन ने कहा कि मैं काफी सालों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहा हूं. अब नियम आ गया कि 21 साल वाले ही आवेदन कर सकते हैं. मेरी आयु अधिक हो गई. मैं चाहता हूं कि जो व्यवस्था थी वही रहनी चाहिए.आकाश यादव ने कहा कि चार साल की नई व्यवस्था को लेकर काफी दुख हुआ है. जो व्यवस्था पहले थी, वही लागू हो. विरोध इसी वजह से हो रहा है.
राहुल ने कहा कि चार साल के बाद क्या करेंगे? यह समझ में नहीं आ रहा है. इस वजह से विरोध हो रहा है. जब उनसे पूछा गया कि स्कीम के बारे में पूरी जानकारी है तो वह बोले इतनी तो जानकारी नहीं है. युवा अमित चौधरी ने कहा कि मान लिया कि विरोध हो रहा है, मेरे हिसाब से यह गलत है. राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए. आगजनी और पथराव नहीं होना चाहिए. मैं इस योजना के पक्ष में है. लोग यह योजना समझ नहीं पाए हैं. पेपर कैंसिल होने का भी रोष है, इस वजह से विरोध हो रहा है. विकास ओझा का कहना है कि चार साल बाद युवा क्या करेंगे. कई युवा गरीब परिवारों से होते हैं, आखिर वह क्या करेंगे? इस वजह से विरोध हो रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप