फ़िरोज़ाबाद : जिले में समाजवादी पार्टी के समर्थन से चुनाव जीतकर आये पांच जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मतगणना के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं साझा की लेकिन इतना बताया कि किसी पुराने मामले में अदालत ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे. उसी क्रम में इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
गिरफ्तार जिला पंचायत सदस्यों के नाम मनोज, अशोक, बॉबी, प्रशांत यादव और झब्बू यादव है. इन सभी सदस्यों के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज है. झब्बू यादव के खिलाफ एका थाने में केस दर्ज है जबकि अन्य चार के खिलाफ नारखी थाना क्षेत्र में अपहरण का केस दर्ज है. इन मामलों में पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. इनकी गिरफ्तार न होने पर पुलिस के प्रार्थनापत्र पर अदालत ने इनके खिलाफ गैर जमानत वारंट जारी किए थे.
यह भी पढ़ें : Lucknow : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत खराब, लोहिया अस्पताल में भर्ती
तीन जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाली वोटिंग में यह जिला पंचायत सदस्य भाग लेने आये थे. हालांकि सपा को यह आशंका थी कि पुलिस इन सदस्यों को वोटिंग से पहले ही गिरफ्तार कर सकती है जिससे यह सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा के पक्ष में वोट न कर सकें. इससे बीजेपी की जीत हो जाती.
इसी के मद्देनजर इन सदस्यों ने हाईकोर्ट की शरण भी ली थी जिस पर हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे कि जिला प्रशासन इन सदस्यों का मतदान कराना सुनिश्चित करे. यह सदस्य जैसे ही वोट डालकर बाहर निकले, वैसे ही नारखी थाना पुलिस ने इन्हें कस्टडी में ले लिया औऱ पुलिस लाइन ले गयी. मतगणना समाप्ति के बाद पुलिस इनका डॉक्टरी परीक्षण कराने इन्हें जिला अस्पताल लायी.
बाद में इन्हें जेल भेज दिया गया. इस संबंध में एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि इनके खिलाफ पुराने मामले में गैर जमानती वारंट था. इसके अनुपालन में इनकी गिरफ्तारी की गयी है.