फिरोजाबाद: अदालत के आदेश पर शासन द्वारा जिन चार जिलों के अपर जिला सूचना अधिकारियों को मूल पद पर भेजा गया है उनमें फिरोजाबाद जनपद के अपर जिला सूचना अधिकारी दया शंकर का भी नाम है. सरकार के आदेश के बाद दया शंकर का चौकीदार बनना तय हो गया है.
मूल पद पर भेजने के निर्देश जारी
निदेशक सूचना शशिर द्वारा जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी है कि उच्च न्यायालय द्वारा रिट संख्या 8717/2020 के निस्तारण के क्रम में चार जिलों के अपर जिला सूचना अधिकारियों को उनको मूल पद पर भेजने के निर्देश दिये है. इन अपर सूचनाधिकारियों में बरेली के नरसिंह (चपरासी), फिरोजाबाद के दयाशंकर (चौकीदार), मथुरा के विनोद कुमार शर्मा (सिनेमा ऑपरेटर), भदोही के अनिल कुमार सिनेमा ऑपरेटर के मूल पदों पर भर्ती हुए थे, लेकिन प्रमोशन पाकर वह अपर जिला सूचना अधिकारी बन गए थे.
निदेशक सूचना शशिर ने इन्हें अपने मूल पद पर भेजने के आदेश जारी कर दिए है. इसी के साथ ही फिरोजाबाद के अपर जिला सूचना अधिकारी का चौकीदार बनना तय हो गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह का कहना है कोर्ट का आदेश आज ही मिला है. कोर्ट के आदेश का पालन कराया जाएगा.