ETV Bharat / state

कोर्ट ले जाते समय ऑटो से कूदकर भागा चोर, पकड़ नहीं पाए सिपाही - एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा

फिरोजाबाद जिले में बाइक चोरी करने का आरोपी पुलिस की कस्टडी से भाग गया. अभियुक्त के फरार होने का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

etv bharat
अभियुक्त बाबू
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 10:22 PM IST

फिरोजाबादः जिले की मटसेना थाना पुलिस ने सोमवार को एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया. लेकिन अभियुक्त न्यायालय से जेल ले जाते समय ऑटो से कूदकर फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

मटसेना थाना पुलिस ने सोमवार को बाबू पुत्र छोटेलाल निवासी नलकूप वाली गली थाना रसूलपुर को आगरा नंबर की चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे दो पुलिसकर्मी ऑटो में जिला कारागार ले जा रहे थे. रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित फ्रेंड्स पेट्रोल पंप पर चालक गैस डलवाने के लिए ऑटो को मोड़ रहा था. ऑटो धीमा होते ही अभियुक्त बाबू कूद कर भाग गया.

पुलिसकर्मियों उसे पकड़ने का काफी प्रयास किया. लेकिन वह पुलिसकर्मियों के पकड़ में नहीं आया. पुलिस कस्टडी से अभियुक्त के फरार होने का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी मटसेना, थाना अध्यक्ष रामगढ़ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों से घटना के बारे में जानकारी ली.

पढ़ेंः हत्या या आत्महत्या? जिला कारागार में गर्दन कटने से कैदी की मौत, जांच में जुटे अफसर

एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में नाकेबंदी कर फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है. पुलिस उसके घर और रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त को थाना मटसेना पुलिस ने पकड़ा था. सिपाही बने सिंह और विजय कुमार उसे ऑटो से जेल ले जा रहे थे. इसी दौरान वह ऑटो से कूद कर भाग गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबादः जिले की मटसेना थाना पुलिस ने सोमवार को एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया. लेकिन अभियुक्त न्यायालय से जेल ले जाते समय ऑटो से कूदकर फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

मटसेना थाना पुलिस ने सोमवार को बाबू पुत्र छोटेलाल निवासी नलकूप वाली गली थाना रसूलपुर को आगरा नंबर की चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे दो पुलिसकर्मी ऑटो में जिला कारागार ले जा रहे थे. रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित फ्रेंड्स पेट्रोल पंप पर चालक गैस डलवाने के लिए ऑटो को मोड़ रहा था. ऑटो धीमा होते ही अभियुक्त बाबू कूद कर भाग गया.

पुलिसकर्मियों उसे पकड़ने का काफी प्रयास किया. लेकिन वह पुलिसकर्मियों के पकड़ में नहीं आया. पुलिस कस्टडी से अभियुक्त के फरार होने का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा, सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी मटसेना, थाना अध्यक्ष रामगढ़ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों से घटना के बारे में जानकारी ली.

पढ़ेंः हत्या या आत्महत्या? जिला कारागार में गर्दन कटने से कैदी की मौत, जांच में जुटे अफसर

एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में नाकेबंदी कर फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है. पुलिस उसके घर और रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि अभियुक्त को थाना मटसेना पुलिस ने पकड़ा था. सिपाही बने सिंह और विजय कुमार उसे ऑटो से जेल ले जा रहे थे. इसी दौरान वह ऑटो से कूद कर भाग गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.