फिरोजाबादः जिले में मंगलवार की देर रात एक भीषण हादसा हो गया. ट्रैक्टर का पहिया निकल जाने से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई, जिससे उसमें सवार 13 श्रद्धालु घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को शिकोहाबाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. हालत गंभीर देखते हुए 2 लोगों को आगरा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. यह सभी लोग शिकोहाबाद में बालाजी शक्तिपीठ पर ध्वजा चढ़ाकर घर वापस लौट रहे थे. घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव हरगनपुर की है.
हरगनपुर निवासी उदयवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम को ध्वजा चढ़ाने के लिए वह शिकोहाबाद के भूड़ा नहर स्थित बाला जी मंदिर पर आए थे. उनके साथ कई परिजन, रिश्तेदार और इष्टमित्र भी थे. सभी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर गए थे. मंगलवार की ही रात 10 बजे सभी मंदिर से वापस लौट रहे थे. रास्ते में गांव के ही समीप ट्रैक्टर का पहिया निकल गया और ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गयी.
संयुक्त अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक ने बताया कि हादसे में घायल 13 लोगों को यहां लाया गया था. इनमें से 11 को घायलों को भर्ती कर लिया गया है. अन्य 2 को गंभीर हालत में आगरा मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है. जो लोग घायल हुए है. उनके नाम प्रदीप पुत्र मुक्तेश्वर, राकेश पुत्र रामबाबू, राम प्रकाश पुत्र सुल्तान सिंह, सुगर सिंह पुत्र दर्शन सिंह, मुन्नी देवी पत्नी राकेश, तुलजेश पुत्र सुगर सिंह, प्रेमपाल पुत्र राजू, अतर सिंह पुत्र उत्तम सिंह, ओमप्रकाश पुत्र सुजान सिंह, रामनाथ पुत्र लटूरी, सुदामा देवी पत्नी सुनील है.
ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में कुर्सी के एक गोदाम समेत 12 दुकानों में लगी आग, 8 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू