फिरोजाबाद: जनपद में मंगलवार दो सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हुए हैं. पहली घटना घटना टूंडला थाना क्षेत्र में गांव उसायनी के पास जरौली कला मोड़ की है. मंगलवार दोपहर यहां पर एक लोडर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में पलट गया. इस लोडर वाहन में कुल 8 लोग सवार थे. जिनमें से कुछ वाहन के नीचे दब गए और कुछ आसपास जा गिरे. जिससे सभी लोग घायल हो गए.
लोडर वाहन के पलटने की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायलों में 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि चार की हालत खतरे से बाहर होने पर छुट्टी दे दी गई है. यह सभी लोग अलीगढ़ और बुलंदशहर जनपद के निवासी हैं, जो फेरी लगाकर बर्तन बेचने का काम करते हैं. इसी सिलसिले में ये लोग फिरोजाबाद आ रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया. गांव नेवरी शेरगढ़ जनपद अलीगढ़ निवासी हाकिम, नवाब और गुलशेर और बुलंदशहर निवासी दीपू गंभीर रूप से घायल हुए हैं. टूंडला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि लोडर वाहन के पलटने पर पुलिस मौके पर गई थी. जिनमें से चार घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
वहीं, एक अन्य घटना में एक युवक की बाइक से गिरकर मौत हो गई. घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव लभोआ की है. घटनाक्रम के अनुसार खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नायकपुर निवासी शिव कुमार बाइक में पेट्रोल डलवाकर लौट रहा था. रास्ते में वह चलती बाइक से गिर गया और उसकी मौत हो गई. बाइक पर उसका साथी भी बैठा था, जो घायल हुआ है.
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, देर रात तक इलाके में हुआ तांडव