ETV Bharat / state

3 अरब 11 करोड़ से फिरोजाबाद में घूमेगा विकास का पहिया - firozabad news

यूपी के फिरोजाबाद में विकास के लिए 3 अरब 11 करोड़ 45 लाख रुपये जिला योजना की बैठक में मंजूरी दी गई है. यूपी के समग्र ग्राम और प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला योजना का अनुमोदन किया गया.

फिरोजाबाद.
फिरोजाबाद.
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 8:03 PM IST

फिरोजाबादः जिले के विकास के लिए 3 अरब 11 करोड़ 45 लाख रुपये जिला योजना की बैठक में मंजूरी दी गई है. यूपी के समग्र ग्राम और प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला योजना का अनुमोदन किया गया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की पीठ भी थपथपाई. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की सजगता और जिला प्रशासन की मेहनत से यह संभव हुआ है. इस धनराशि से पूरे जिले में विकास का पहिया घूमेगा.

दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रही सरकार
जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला योजना की बैठक की. बैठक में राज्यसभा सदस्य अनिल जैन के साथ जिला स्तरीय अधिकारी और विधायक भी मौजूद रहे. जिला योजना की बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे हर व्यक्ति के लिए काम कर रही है. सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रही है. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है. बड़े-बड़े माफियाओं पर कार्रवाई भी की जा रही है.

देश में मोदी का विकल्प नहीं
तालाबों के जीर्णोद्धार के सवाल पर उन्होंने कहा यह काम मरेगा से होना है. यह बात सही है कि इसमें कुछ बिलम्ब हुआ है, इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल द्वारा छोटे-छोटे दलों को मिलाकर गठबंधन बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा इस देश में मोदी का कोई विकल्प नहीं है. टूंडला में जो उपचुनाव हुआ था उससे यह बात साबित भी हो गई है. टूंडला में प्रेमपाल धनगर रिकॉर्ड मतों से जीतकर विधायक बने हैं.

भ्रष्टाचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री हर संभव कदम उठा रहे हैं. प्रभारी मंत्री ने केंद्र सरकार के आम बजट की भी तारीफ की और कहा कि इससे हर वर्ग का विकास होगा. एक बड़े नौकरशाह के खिलाफ दर्ज हुई FIR और छापेमारी के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार में जो व्यक्ति लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

फिरोजाबादः जिले के विकास के लिए 3 अरब 11 करोड़ 45 लाख रुपये जिला योजना की बैठक में मंजूरी दी गई है. यूपी के समग्र ग्राम और प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला योजना का अनुमोदन किया गया. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की पीठ भी थपथपाई. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की सजगता और जिला प्रशासन की मेहनत से यह संभव हुआ है. इस धनराशि से पूरे जिले में विकास का पहिया घूमेगा.

दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रही सरकार
जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला योजना की बैठक की. बैठक में राज्यसभा सदस्य अनिल जैन के साथ जिला स्तरीय अधिकारी और विधायक भी मौजूद रहे. जिला योजना की बैठक के बाद प्रभारी मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे हर व्यक्ति के लिए काम कर रही है. सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रही है. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है. बड़े-बड़े माफियाओं पर कार्रवाई भी की जा रही है.

देश में मोदी का विकल्प नहीं
तालाबों के जीर्णोद्धार के सवाल पर उन्होंने कहा यह काम मरेगा से होना है. यह बात सही है कि इसमें कुछ बिलम्ब हुआ है, इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं. प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल द्वारा छोटे-छोटे दलों को मिलाकर गठबंधन बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा इस देश में मोदी का कोई विकल्प नहीं है. टूंडला में जो उपचुनाव हुआ था उससे यह बात साबित भी हो गई है. टूंडला में प्रेमपाल धनगर रिकॉर्ड मतों से जीतकर विधायक बने हैं.

भ्रष्टाचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री हर संभव कदम उठा रहे हैं. प्रभारी मंत्री ने केंद्र सरकार के आम बजट की भी तारीफ की और कहा कि इससे हर वर्ग का विकास होगा. एक बड़े नौकरशाह के खिलाफ दर्ज हुई FIR और छापेमारी के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार में जो व्यक्ति लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.