फिरोजाबाद : ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ जो लोग इन नियमों का पालन नहीं करते उनके प्रति लगातार सख्ती भी बरती जा रही है, लेकिन यूपी के फिरोजाबाद शहर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के जो मामले सामने आए हैं वह हैरान कर देने वाले हैं. दरअसल, शहर के 12 चौराहों पर जो ट्रैफिक सिग्नल और कैमरे लगाए गए हैं उनकी मॉनिटरिंग करने पर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक पिछले पौने दो महीने में 19 हजार से अधिक वाहन चालकों ने ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं किए हैं. हालांकि, सरकार ने ऐसे लापरवाह वाहन चालकों पर पौने दो करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
आपको बता दें, फिरोजाबाद नगर निगम में 12 चौराहे ऐसे हैं जिन पर इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी कि आईटीएमएस स्कीम के तहत 34 करोड़ रुपये की लागत से ट्रैफिक सिग्नल और कैमरे लगाए गए हैं. जिनका उद्देश्य शहर के व्यस्ततम चौराहों पर लगने वाले जाम से आम आदमी को निजात दिलाना है. साथ ही जो लोग ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं करते उनके खिलाफ कार्यवाही भी होती है. फिरोजाबाद शहर में 3 फरवरी 2023 से ऑटोमेटिक चालन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब तक लगभग 45 दिन से अधिक का समय बीत चुका है. इस अवधि में नगर निगम जहां वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी कर रहा है और जो लोग इन नियमों को तोड़ते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, उन पर जुर्माना रोपित किया जा रहा है.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, 'लगभग 45 दिनों के अंतराल में 19 हजार से अधिक वाहन चालकों ने यातायात नियमों का पालन नहीं किया है. जिन लोगों का चालान हुआ है उनमें से 9449 वाहन चालकों के चालान सिर्फ रेडलाइट जम्प करने पर हुए हैं. 65 वाहनों के चालान सिर्फ इसलिए हुए हैं क्योंकि उनके मालिक वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातों में बिजी थे. 300 वाहनों का चालान सीटबेल्ट न लगाने पर हुआ है. पांच हजार से अधिक वाहन चालकों के चालान हेलमेट न लगने पर हुए हैं.' एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 'इन वाहन चालकों से एक करोड़ 76 लाख 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें और जुर्माने का साथ-साथ दुर्घटनाओं से भी बचें.'
यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिली युवती की लाश, घटना की जांच में जुटी पुलिस