फिरोजाबाद: जनपद में गुरुवार की देर रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे (agra lucknow expressway accident today) पर एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ती हुई पलट गई. हादसे में 19 सवारियों के घायल होने की जानकारी मिली है. सभी को इलाज के लिए सैफई अस्पताल रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, बस दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी. बस में कुल 36 सवारियां बैठी थीं. घटना नगला खंगर क्षेत्र में माइलस्टोन 67 के पास की है.
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि यह बस दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी, जिसमें 36 सवारियां थीं. नगला खंगर इलाके में 67 किलोमीटर माइलस्टोन के पास यह गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए खाई में गिर गई. सूचना के बाद पुलिस और यूपीडा की गाड़ियां मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सैफई अस्पताल भिजवाया. 3 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. बस में जो अन्य सवारियां थीं, उन्हें अन्य बसों के जरिये गंतव्यों के लिए रवाना किया गया है.
यह भी पढ़ें: इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम ने लापता मासूस को मां से मिलवाया, जानें कैसे गायब हुई थी बच्ची
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप