ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक ने मारी बस में टक्कर, 12 यात्री घायल

यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने सवारी बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में 12 यात्री घायल हो गए. उनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस दिल्ली से औरैया जा रही थी.

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 10:29 AM IST

अनियंत्रित ट्रक ने मारी बस में टक्कर
अनियंत्रित ट्रक ने मारी बस में टक्कर

फिरोजाबाद: जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है. बस दिल्ली से औरैया जा रही थी.

घटना मटसेना थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे पर खंबा नंबर 40 के पास की है. दिल्ली से औरैया जा रही प्राइवेट बस संख्या यूपी 79 टी 4777 को ट्रक संख्या एचआर 38 वाई 9148 ने रात के करीब एक बजे टक्कर मार दी. दुर्घटना से एक्सप्रेस वे पर अफरा तफरी मच गई. साथ ही यात्रियों में भी चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर यूपीडा और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची. यूपीडा ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा.

घायलों में उदय शर्मा पुत्र राकेश, आकल पुत्र राकेश, सोनू पुत्र रामनाथ,विक्रम पुत्र राज कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस संबंध में थाना प्रभारी मटसेना विनय कुमार मिश्रा का कहना है कि रात में हादसे की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. गाड़ियों को सड़क से हटवाकर रोड़ को चालू करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर अगर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

फिरोजाबाद: जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है. बस दिल्ली से औरैया जा रही थी.

घटना मटसेना थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे पर खंबा नंबर 40 के पास की है. दिल्ली से औरैया जा रही प्राइवेट बस संख्या यूपी 79 टी 4777 को ट्रक संख्या एचआर 38 वाई 9148 ने रात के करीब एक बजे टक्कर मार दी. दुर्घटना से एक्सप्रेस वे पर अफरा तफरी मच गई. साथ ही यात्रियों में भी चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर यूपीडा और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची. यूपीडा ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा.

घायलों में उदय शर्मा पुत्र राकेश, आकल पुत्र राकेश, सोनू पुत्र रामनाथ,विक्रम पुत्र राज कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस संबंध में थाना प्रभारी मटसेना विनय कुमार मिश्रा का कहना है कि रात में हादसे की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. गाड़ियों को सड़क से हटवाकर रोड़ को चालू करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर अगर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.