फिरोजाबाद: जनपद में गुरुवार को 10 साल के बालक की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई. बालक कुछ अन्य लोगों के साथ नहाने के लिए यमुना नदी पर गया था. जहां पैर फिसलने से यह हादसा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अलादीपुरा गांव निवासी राजेश का 10 साल का बेटा शिव दयाल कुछ लोगों के साथ यमुना नदी में नहाने गया था. लेकिन नहाने के दौरान पैर फिसलने से शिव दयाल गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. शिव दयाल को डूबता देख साथ के लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ इकट्ठी हो गई. गोताखोरों की मदद से बालक को बाहर निकाला गया. परिजन बालक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी. जिला अस्पताल पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. बालक की मौत से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
बसई मोहम्मदपुर थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि कि अलादीपुरा गांव में एक बालक के यमुना नदी में डूबने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी. बालक को अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में जो भी विधिक कार्रवाई बनती है, वह की जा रही है. बालक पशुओं को चराने के लिए गया था, जो भंवर में फंस गया था. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को शासन से मदद मिल सके, इसके लिए लेखपाल आदि को भी मामले की जानकारी दे दी गई है.