फतेहपुर: जिले के खागा थाना क्षेत्र में बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
खागा थाना क्षेत्र स्थित खागा कस्बे के अहरीपर मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय सरजू पुत्र रामचरन लोहाई गली स्थित बाजार में चाय का ठेला लगाता था. बुधवार को बारिश से बचाव करने के लिए वह नजदीक ही एक घर के चबूतरे पर टीन शेड के नीचे खड़ा हो गया. जैसे ही उसने टीन शेड में लगे लोहे के खंभे को हाथ लगाया वैसे ही वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजन व लोगों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया. तब तक सरजू दम तोड़ चुका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सीओ कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि खागा कस्बे में सरजू की चाय की दुकान है. वह दुकान लगाए हुए था. बारिश से बचने के लिए एक टीन शेड के नीचे पहुंच गया. टीन शेड पास ही लगे विद्युत पोल से छू रहा था, जिसकी वजह से वह करंट की चपेट में आ गया और झुलसने से उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.