फतेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक नाले में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों ने जब शव को देखा तो उनके होश उड़ गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह है पूरा मामला
जनाकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के बिंदकी बस स्टॉप के निकट एक युवक का शव नाले में पड़ा था. उधर से गुजर रहे व्यक्ति ने जब शव देखा तो आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
हत्या की आशंका
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामला दर्ज कर शव की पहचान करने में जुटी है. घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिटी संजय कुमार अंग ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के बिंदकी बस स्टॉप के पास अज्ञात शव मिला है. मृतक के शरीर पर चोट आदि के निशान नहीं हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.