फतेहपुर: जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में राजस्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. दरअसल, जब राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ अधिगृहीत जमीन पर कब्जा लेने पहुंची थी. इस बात की जानकारी मिलने के बाद गांव की महिलाओं और पुरुषों ने लाठी डंडा और कुल्हाड़ी लेकर पुलिस पर हमला बोल दिया. कोतवाली क्षेत्र के अकोढिया गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए इस पथराव में राजस्व विभाग जेसीबी मशीन को लेकर मौके पर पहुंची थी, उसके शीशे तक टूट गए.
अधिग्रहण के बाद किसानों को नहीं मिला मुआवजा
कानपुर-प्रयागराज हाइवे के चौड़ीकरण को लेकर अकोढिया गांव के किसानों की जमीन सरकारी अभिलेखों में अधिग्रहित तो कर ली गई, लेकिन इस जमीन का मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं दिया गया है. भूमि के अधिग्रहण के बाद से ही किसान अपनी जमीन के मुआवजे की मांग कर रहे थे. सरकारी अमला जब जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा तो किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. उन लोगों ने लाठी- डंडो और धारदार हथियारों से लैस होकर राजस्व विभाग और पुलिस पर हमला बोल दिया. जिसके बाद वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों के हमले को रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.
आश्वासन के बाद शांत हुए ग्रामीण
प्रशासनिक टीम पर पथराव किए जाने की जानकारी मिलने के बाद हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंचे खागा एसडीएम के जल्द मुआवजा दिलाए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों को शांत कराया जा सका. इस मामले में खागा सीओ अंशुमान मिश्रा ने बताया कि बवाल कर रहे दो लोगों पर आईपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है.