फतेहपुर: पंचायत चुनाव के समय जिले में बहुजन समाज पार्टी में शुरू हुआ घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जिले के तीन बसपा नेताओं को पार्टी से निकाले जाने के बाद अब एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जिले के बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष 500-500 रुपए के बंडल की गिनती करवाते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो बसपा जिलाध्यक्ष सीताराम गौतम के घर का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बसपाई खेमे में तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.
बसपा जिलाध्यक्ष के घर गिने जा रहे नोटों के बंडल
जिला पंचायत चुनावों में बहुजन समाज पार्टी के घोषित उम्मीदवारों का विरोध करने पर बसपा जिलाध्यक्ष सीताराम गौतम ने पार्टी हाईकमान के निर्देश पर जिले में पार्टी के तीन बड़े नेताओं पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, पूर्व विधायक आदित्य पांडे और पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन अनवारुल हक को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया था. शनिवार को पार्टी से बाहर किए गए इन नेताओं ने आरोप लगाया था कि टिकट देने के नाम पर बड़े पैमाने पर वसूली की जा रही है. नेताओं के पार्टी से निष्कासन के बाद वायरल हुए इस वीडियो ने बसपाई खेमे में हलचल मचा रखी है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सफारी पहने बसपा जिलाध्यक्ष सीताराम गौतम सोफे पर बैठकर 3-4 लोगों से 500-500 रुपये की गड्डियां गिनवा रहे हैं.
रुपये लेकर गैर बसपाइयों को दिया जा रहा टिकट
इस मामले में जब बसपा जिला अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल फोन लगातार बन्द जा रहा था. जबकि दो दिन पहले बसपा से निकाले गए 4 बार के विधायक और पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल ने बताया कि बसपा के कोआर्डिनेटर अशोक गौतम के इशारे पर टिकट देने के नाम पर वसूली की जा रही है. जिसमें गैर बसपा कार्यकर्ताओं को पांच-पांच लाख रुपये लेकर जिला पंचायत सदस्य के लिए बसपा का टिकट दिया जा रहा है. जिन लोगों को बसपा का टिकट दिया गया है उसमें ज्यादातर भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं. वहीं पार्टी से निकाले गए पूर्व विधायक आदित्य पांडे का कहना था कि गैर बसपाइयों को रुपये देकर टिकट देने के विरोधस्वरूप उन्होंने पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. अब रुपये गिनते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उनकी बातों की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि रुपये लेकर गैर बसपाइयों को टिकट दे रहे लोगों पर बसपा सुप्रीमो मायावती को कार्रवाई करनी चाहिए.