फतेहपुर: जनपद में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सदर एसडीएम को प्राथमिक जांच कराने का आदेश दिया. वहीं, सदर एसडीएम ने तहसीलदार को जांच अधिकारी नामित कर दिया है. लेखपाल को निलंबित करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. लेखपाल को तहसील में अटैच कर दिया गया है. वायरल वीडियो सदर तहसील क्षेत्र के कोराई गांव का बताया जा रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र अंतगर्त कोराईं गांव के रहने वाले रविंद्रनाथ दुबे ने एसडीएम से शिकायत की थी. कोराई गांव में घरौनी के चल रहे काम में जब वह अपना नाम जुड़वाने के लिए क्षेत्र के लेखपाल सुरेश कुमार श्रीवास्तव के पास गए तो उन्होंने 10 हजार रुपए घरौनी में नाम जोड़ने के लिए रिश्वत की मांग की. जिसके बाद रविंद्रनाथ दुबे ने लेखपाल सुरेश कुमार श्रीवास्तव को दो हजार रुपए रिश्वत दी. जिसका वीडियो भी बनवाया गया, क्योंकि इससे पहले रिश्वत न देने पर लेखपाल उन्हें इधर-उधर टहलाकर परेशान कर रहा था.
वहीं, लेखपाल के रिश्वत लेते वायरल वीडियो का संज्ञान जिलाधिकारी श्रुति व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया. जिसपर डीएम ने सदर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी को प्राथमिक जांच कराने का आदेश दिया. सदर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी ने नायाब तहसीलदार सुशील कुमार को जांच अधिकारी नामित कर दिया है. फिलहाल, लेखपाल को निलंबित करते हुए तहसील से अटैच कर दिया है
यह भी पढ़ें: Watch : पुलिसकर्मी ने कार चालक से मांगी 500 रुपये की रिश्वत, कहा-जल्दी दो और भागो
यह भी पढ़ें: औरैया: गेहूं खरीद के नाम पर केंद्र प्रभारी ने ली रिश्वत, वायरल हुआ वीडियो