फतेहपुर: जनवरी महीने में पिछले चार दिन से हो रही बारिश से किसानों की मेहनत डूबती नजर आ रही है. कड़ाके की ठंड से आलू और सरसों की फसल पर भी काफी असर पड़ा है. बारिश होने से खेतों में जहां जलभराव हो गया है तो वहीं गेंहू की फसल भी पीली पड़ने लगी है. बारिश के साथ गिरे ओले की वजह से आलू की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.
बारिश से बर्बाद हुई फसल
- जनवरी महीने में बिना मौसम हुई बारिश ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया.
- पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने खेतों को जलमग्न कर दिया है.
- बारिश के कारण बढ़ी ठंड ने सब्जियों की फसल को पाला मार दिया है.
- ओले गिरने से आलू की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.
किसान सोमू का कहना है कि बारिश से लाही की फसल को काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही गेंहू और मटर पीले पड़ गए हैं. बेमौसम हुई बारिश ने किसानों पर कहर बरपा दिया है.
बारिश से कुछ क्षेत्रों में फसल को काफी नुकसान हुआ है. मामले को लेकर राजस्व टीम सर्वे कर रही हैं. किसानों को फसल बीमा की तर्ज पर मुआवजा दिया जाएगा.
पप्पू गुप्ता, एडीएम