ETV Bharat / state

फतेहपुर : युवक-युवती ने जहर खाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी - फतेहपुर में खुदकुशी

जिले में युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद इलाके में हंगामा मच गया. दोनों को गांव वालों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

etv bharat
युवक युवती ने खाया जहर
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 11:05 PM IST

फतेहपुर: थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी, जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. आनन-फानन में दोनों लोगों को गांव वालों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

दिहुली गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब सुबह-सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक युवक और एक युवती को अचेतावस्था में पड़ा देखा, जिसके बाद गांव वालों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के बरई खुर्द गांव निवासी 28 वर्षीय प्रदीप पुत्र चुन्नीलाल पासवान और नया पुरवा मजरे करमोन निवासी 18 वर्षीया नीरा देवी दिहुली गांव में अचेतावस्था में पाए गए. ग्रामीणों ने जब इन्हें देखा था, तो सांसें चल रही थी, जिसके बाद दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान इन दोनों की मृत्यु हो गई.

जानकारों के अनुसार शुरुआती लक्षणों से दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया था. हालांकि पूरी स्थिति तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी. स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधना चाहते थे, लेकिन रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन लगने की वजह से घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था.

घटना की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली गांव में दो लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. दोनो की इलाज के दौरान मौत हुई है, पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

फतेहपुर: थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी, जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. आनन-फानन में दोनों लोगों को गांव वालों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

दिहुली गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब सुबह-सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक युवक और एक युवती को अचेतावस्था में पड़ा देखा, जिसके बाद गांव वालों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के बरई खुर्द गांव निवासी 28 वर्षीय प्रदीप पुत्र चुन्नीलाल पासवान और नया पुरवा मजरे करमोन निवासी 18 वर्षीया नीरा देवी दिहुली गांव में अचेतावस्था में पाए गए. ग्रामीणों ने जब इन्हें देखा था, तो सांसें चल रही थी, जिसके बाद दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान इन दोनों की मृत्यु हो गई.

जानकारों के अनुसार शुरुआती लक्षणों से दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया था. हालांकि पूरी स्थिति तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी. स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधना चाहते थे, लेकिन रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन लगने की वजह से घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था.

घटना की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली गांव में दो लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. दोनो की इलाज के दौरान मौत हुई है, पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.