फतेहपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव किनारे स्थित तालाब में नहाने गए दो सगे भाई गहरे पानी में जाने से डूब गए. पोतों को बचाने कूदे बाबा भी तालाब में डूब गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. तीनों को डूबता देख गांव के ही तैराकों ने छलांग लगा दी और तीनों को बाहर निकाला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
गांव में गम का माहौल
हसनापुर गांव निवासी अब्दुल रशीद (80 वर्ष) का पुत्र अनीश अहमद अपने परिवार के साथ कानपुर में रहता है. वह मंगलवार की सुबह परिवार सहित बकरीद का त्योहार मनाने के लिए गांव आया था. दोपहर दो बजे अनीस के दोनों पुत्र मो. दानिश (13 वर्ष) व मो.कासिफ (11 वर्ष) गांव के किनारे तालाब में नहाने गए. नहाते समय दोनों बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे. आस-पास उपस्थित लोगों ने शोर मचाया तो बाबा अब्दुल रशीद तालाब की ओर भागे. बच्चों को बचाने के लिए उन्होंने तालाब में छलांग लगा दी.
जब तक उपस्थित लोग कुछ समझ पाते तब तक पोतों के साथ बाबा भी पानी में डूब गए. गांव के तैराक लोग तीनों को बचाने के लिए तालाब में कूदे, लेकिन तब तक पानी में डूबने से उनकी मृत्यु हो चुकी थी. इस हादसे के बाद गांव में गम का माहौल है.
सीओ ने दी जानकारी
सीओ कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव में दो बच्चे जिनकी उम्र 13 वर्ष, 11 वर्ष थी, वह गांव के किनारे स्थित तालाब में नहाने गए थे. वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. उनको बचाने तालाब में उनके बाबा भी कूद गए और डूबने से उन तीनों की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.