ETV Bharat / state

ट्रक चालक ने किया धर्म परिवर्तन, परिजनों पर बना रहा था दबाव

फतेहपुर में एक ट्रक चालक के द्वारा धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है. ट्रक चालक की पत्नी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि, उसका पति परिवार पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाता था.

यूपी में धर्म परिवर्तन.
यूपी में धर्म परिवर्तन.
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 4:44 PM IST

फतेहपुरः लोगों को बरगला कर उनका धर्म परिवर्तन कराने वाले मौलाना उमर उर्फ श्याम प्रताप सिंह की गिरफ्तारी के बाद फतेहपुर में जांच तेज हो गई है. इसी दौरान जनपद में एक और व्यक्ति के धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है. दलित बिरादरी से आने वाले शख्स ने खुद धर्म परिवर्तन किया, बाद में पूरे परिवार पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था. इस मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के पुरमई गांव का रहने वाला विजय सोनकर दिल्ली में रहकर ट्रक चालक का काम किया करता था. बताया जाता है कि दिल्ली में ही रहने के दौरान विजय का संपर्क रामपुर जिले के रहने वाले ट्रक चालक सलीम से हुआ. सलीम के साथ रहने के दौरान विजय सोनकर उससे प्रभावित होकर इस्लाम धर्म अपना लिया. दिल्ली में लॉकडाउन होने के चलते विजय सोनकर अपने गांव आया हुआ था.

इसे भी पढ़ें- धर्मांतरण मामला: शिक्षकों को धर्म परिवर्तन का लालच देता था मौलाना उमर गौतम

यहां वह अपनी पत्नी, पिता, मां, बहन और अन्य परिजनों को धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था. पति की आदतों में आए बदलाव और परिजनों को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने से परेशान विजय की पत्नी ने मामले की शिकायत थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने विजय सोनकर को गिरफ्तार कर लिया.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अपने साथी ट्रक चालक के सम्पर्क में आने के बाद उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था. परिवार वालों को भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने पर उसकी पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विजय सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि मौलाना उमर के पकड़े जाने के बाद जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि माौलाना का किन स्थानों पर आना जाना था, किन-किन लोगों के सम्पर्क में था. इसको लेकर जांच एजेंसियां कई लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं. उमर के मामले में शहर के लखनऊ बाईपास इलाके में चलने वाला नुरूलहुदा इंग्लिश स्कूल जांच एजेंसियों के निशाने पर है. आरोप है कि मौलाना उमर इसी विद्यालय में रुककर अपनी गतिविधियां सनंचालित किया करता था.

फतेहपुरः लोगों को बरगला कर उनका धर्म परिवर्तन कराने वाले मौलाना उमर उर्फ श्याम प्रताप सिंह की गिरफ्तारी के बाद फतेहपुर में जांच तेज हो गई है. इसी दौरान जनपद में एक और व्यक्ति के धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है. दलित बिरादरी से आने वाले शख्स ने खुद धर्म परिवर्तन किया, बाद में पूरे परिवार पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था. इस मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के पुरमई गांव का रहने वाला विजय सोनकर दिल्ली में रहकर ट्रक चालक का काम किया करता था. बताया जाता है कि दिल्ली में ही रहने के दौरान विजय का संपर्क रामपुर जिले के रहने वाले ट्रक चालक सलीम से हुआ. सलीम के साथ रहने के दौरान विजय सोनकर उससे प्रभावित होकर इस्लाम धर्म अपना लिया. दिल्ली में लॉकडाउन होने के चलते विजय सोनकर अपने गांव आया हुआ था.

इसे भी पढ़ें- धर्मांतरण मामला: शिक्षकों को धर्म परिवर्तन का लालच देता था मौलाना उमर गौतम

यहां वह अपनी पत्नी, पिता, मां, बहन और अन्य परिजनों को धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था. पति की आदतों में आए बदलाव और परिजनों को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने से परेशान विजय की पत्नी ने मामले की शिकायत थाने में की. जिसके बाद पुलिस ने विजय सोनकर को गिरफ्तार कर लिया.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अपने साथी ट्रक चालक के सम्पर्क में आने के बाद उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था. परिवार वालों को भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने पर उसकी पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विजय सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि मौलाना उमर के पकड़े जाने के बाद जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि माौलाना का किन स्थानों पर आना जाना था, किन-किन लोगों के सम्पर्क में था. इसको लेकर जांच एजेंसियां कई लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं. उमर के मामले में शहर के लखनऊ बाईपास इलाके में चलने वाला नुरूलहुदा इंग्लिश स्कूल जांच एजेंसियों के निशाने पर है. आरोप है कि मौलाना उमर इसी विद्यालय में रुककर अपनी गतिविधियां सनंचालित किया करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.