ETV Bharat / state

फतेहपुर के ARTO ऑफिस में चोरी, सरकारी तिजोरी-डीवीआर समेत कई जरूरी फाइलें गायब - फतेहपुर समाचार

यूपी के फतेहपुर में बेखौफ चोरों ने एआरटीओ ऑफिस में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. रविवार की रात एआरटीओ ऑफिस का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने सरकारी तिजोरी, डीवीआर समेत कई जरूरी फाइलों पर हाथ साफ कर दिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ARTO ऑफिस में चोरी
ARTO ऑफिस में चोरी
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 3:46 PM IST

फतेहपुर: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग खौफ में है. ताजा मामला राष्ट्रीय राज्यमार्ग-2 पर स्थित एआरटीओ दफ्तर का है, जहां का ताला तोड़कर चोरों ने एआरटीओ कार्यालय में रखी हुई तिजोरी, डीवीआर समेत तमाम जरूरी कागजात चुरा लिए. एआरटीओ दफ्तर में हुई चोरी की इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
क्या है मामला

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र में NH-2 पर स्थित एआरटीओ दफ्तर के कर्मचारी और अधिकारी शनिवार की शाम कार्यालय बंद करके अपने-अपने घर चले गए थे. अगले दिन रविवार होने के चलते कार्यालय बंद था. इसी बीच रविवार की रात बेखौफ चोर एआरटीओ दफ्तर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर आरटीओ ऑफिस में रखी हुई सरकारी तिजोरी, डीवीआर और अन्य जरूरी दस्तावेज चुरा ले गए. सोमवार को एआरटीओ दफ्तर खुलने के बाद जब इस बात की जानकारी हुई तो दफ्तर के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने एआरटीओ कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया.

पूरी तैयारी से आए थे चोर

एआरटीओ दफ़्तर में दाखिल हुए चोर पूरी तैयारी के साथ आये थे. निरीक्षण के दौरान पुलिस की फील्ड यूनिट को एआरटीओ गेट पर चोरों के फिंगरप्रिंट तक नहीं मिले हैं. जिससे यह लगता है कि चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश हाथ में दस्ताना पहने हुए थे, जिससे पुलिस आसानी से उनकी पहचान न कर पाए.
क्या बोले पुलिस अधिकारी

इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि चोर एआरटीओ कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे. चोरों ने एआरटीओ दफ्तर में रखी तिजोरी, डीवीआर समेत कई फाइलें चुरा ले गए हैं. शनिवार को कार्यालय बंद होने के पहले एआरटीओ दफ़्तर में जमा हुआ कैश बैंक भेज दिया गया था, जिसके चलते तिजोरी खाली थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही चोरें की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

फतेहपुर: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग खौफ में है. ताजा मामला राष्ट्रीय राज्यमार्ग-2 पर स्थित एआरटीओ दफ्तर का है, जहां का ताला तोड़कर चोरों ने एआरटीओ कार्यालय में रखी हुई तिजोरी, डीवीआर समेत तमाम जरूरी कागजात चुरा लिए. एआरटीओ दफ्तर में हुई चोरी की इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
क्या है मामला

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र में NH-2 पर स्थित एआरटीओ दफ्तर के कर्मचारी और अधिकारी शनिवार की शाम कार्यालय बंद करके अपने-अपने घर चले गए थे. अगले दिन रविवार होने के चलते कार्यालय बंद था. इसी बीच रविवार की रात बेखौफ चोर एआरटीओ दफ्तर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर आरटीओ ऑफिस में रखी हुई सरकारी तिजोरी, डीवीआर और अन्य जरूरी दस्तावेज चुरा ले गए. सोमवार को एआरटीओ दफ्तर खुलने के बाद जब इस बात की जानकारी हुई तो दफ्तर के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने एआरटीओ कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया.

पूरी तैयारी से आए थे चोर

एआरटीओ दफ़्तर में दाखिल हुए चोर पूरी तैयारी के साथ आये थे. निरीक्षण के दौरान पुलिस की फील्ड यूनिट को एआरटीओ गेट पर चोरों के फिंगरप्रिंट तक नहीं मिले हैं. जिससे यह लगता है कि चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश हाथ में दस्ताना पहने हुए थे, जिससे पुलिस आसानी से उनकी पहचान न कर पाए.
क्या बोले पुलिस अधिकारी

इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि चोर एआरटीओ कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे. चोरों ने एआरटीओ दफ्तर में रखी तिजोरी, डीवीआर समेत कई फाइलें चुरा ले गए हैं. शनिवार को कार्यालय बंद होने के पहले एआरटीओ दफ़्तर में जमा हुआ कैश बैंक भेज दिया गया था, जिसके चलते तिजोरी खाली थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही चोरें की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.