फतेहपुर: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मार दी, जिससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस दुर्घटना के बाद यातायात भी बाधित हो गया. स्थानीयों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन शुरू कराया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाने के साथ ही कंटेनर ड्राइवर को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
साले के साथ जा रहा था शिक्षक
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदीपुर गांव निवासी 45 वर्षीय जगदीश सिंह अपने साले के साथ जा रहे थे. तभी देवरी मोड़ के पास एक कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि मृतक थाना क्षेत्र अंतर्गत ही दीवान का पुरवा में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे. दुर्घटना देखकर मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा हो गया, जिससे गाड़ियों की कतार लग गई और यातायात बाधित हो गया. इस दौरान मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खाली कराया और यातायात को फिर से शुरू कराया.
कंटेनर चालक गाड़ी समेत पुलिस हिरासत में
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनगंज-लखनऊ की तरफ जाने वाले रोड पर 45 वर्षीय जगदीश सिंह कंटेनर की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना की वजह से रोड जाम हो गया था, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कंटेनर चालक को गाड़ी सहित हिरासत में ले लिया गया है.