फतेहपुर: कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इसी बीच पुलिस अधिकारियों समेत सिपाही मुस्तैदी से अपनी चिंता किए बगैर लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं. जिले के एसपी प्रशांत वर्मा प्रतिदिन सुबह बाइक से एक साधारण नागरिक की भांति शहर का भ्रमण कर जायजा लेते हैं. उसके बाद पूरे दिन की पुलिसिया कार्यप्रणाली तैयार करते हुए कर्मियों को तैनात करते हैं.
बता दें कि अभी तक जनपद में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है, उसके पीछे कहीं न कहीं पुलिसकर्मियों की मेहनत नजर आती है. समाज में फिजिकल दूरी से लेकर विभिन्न सेवाओं में लगातार नजर बनाए रखना पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज होता है, जिसका वह लोग भली प्रकार निर्वहन कर रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए औचक निरीक्षण, पेट्रोलिंग के साथ बाइक पेट्रोलिंग करके स्थितियों पर नजर रखने के लिए निकलना पड़ता है ताकि शहर की वास्तविक स्थिति का पता चल सके. अभी तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 196 एफआईआर व 181 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही दो हजार से अधिक गाड़ियों का चालान एवं 372 गाड़ियों को सीज करते हुए 23 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है.
इसे भी पढ़ें- मेरठ पुलिस पर पथराव के मामले में इमाम सहित 4 पत्थरबाज गिरफ्तार