फतेहपुरः देश में लॉकडाउन लगने के बाद लगातार स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को प्रदेश में लाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजस्थान के जोधपुर से 1467 प्रवासी मजदूरों को लेकर जिले में पहुंची. जिसमें जिले के 858 मजदूरों समेत 609 मजदूर अन्य जिलों के आए.
इन जिलों के मजदूर रहे शामिल
609 मजदूरों में मुरादाबाद, रामपुर, औरैया, इटावा, कानपुर देहात, मैनपुरी, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, कानपुर नगर, हरदोई, शाहजहांपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, वाराणसी, चंदौली, बलरामपुर, लखनऊ, गोंडा, बहराइच, रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कन्नौज, फर्रुखाबाद, गोरखपुर, फैजाबाद, बस्ती, देवरिया, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, एटा, अलीगढ़ के मजदूर शामिल रहे.
स्टेशन पर सबको दिया गया लंच
प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पहुंचने के बाद सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और मास्क, पानी की बोतल समेत खाना का पैकेट दिया गया. वहीं अन्य जनपदों के मजदूरों को रोडवेज बसों के द्वारा उनके जनपद भेजा गया. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर जिलाधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा समेत कई आलाधिकारी मौजूद रहे.
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि आने वाले श्रमिकों की निगरानी ग्राम पंचायत निगरानी समितियां करेंगी. सभी श्रमिक होम क्वारंटाइन में रहेंगे. उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.