फतेहपुरः राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद होने के बाद आरोपों और प्रत्यारोपों का दौर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने अशोभनीय टिप्पणी से ओबीसी समाज का अपमान किया है. उन्हें इसकी सजा मिली है.
साध्वी निरंजन ज्योति ने कोर्ट के फैसले को सही बताते हुए राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. वह बोलीं कि राहुल गांधी ने मोदी समाज पर अशोभनीय टिप्पणी कर ओबीसी समाज का अपमान किया था. कोर्ट द्वारा उन्हें लगातार नोटिस दी जा रही थी, लेकिन उन्होंने अहंकारवश कोर्ट में माफी मांगना नहीं स्वीकारा. इससे पता चलता है कि राहुल गांधी और कांग्रेस कितने अहंकार में है.
राहुल गांधी ने मोदी का नही पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री ने आगे कहा कि किसी को भी किसी जाति का अपमान करने का अधिकार नहीं है. देश लोकतंत्र से चलता है. देश में संविधान से बड़ा कोई नहीं है.
केंद्रीय राज्यमंत्री ने राहुल गांधी के इंग्लैंड में दिए गए बयान का भी जिक्र करते हुए कहा कि राहुल ने विदेशी धरती पर भारत का अपमान किया है. कांग्रेस औऱ राहुल गांधी संविधान की बात करते हैं तो लेकिन वे पहले अपनी दादी (इंदिरा गांधी) को याद करें कि उन्होंने किस तरह से देश के संविधान की धज्जियां उड़ाई थी. चाहे देश में आपातकाल लगाना हो, जबरन लोगों की नसबंदी कराना हो या सिखों का खुलेआम कत्लेआम हो. यह सब कांग्रेस की सरकार में हुआ. इसे देश कभी भूल नहीं सकता है. राहुल गांधी ने ओबीसी समाज का अपमान किया, इसकी उन्हें सजा मिली. साध्वी ने कहा कि इसके लिए राहुल गांधी को पूरे पूरे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति योगी सरकार 2.0 के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धि बताने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं.
ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद का आगरा कनेक्शन खंगाल रही STF, कई मददगार निशाने पर