फतेहपुर: जिले में मंगलवार शाम 8 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. आरोपी पड़ोस के रहने वाला व्यक्ति बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में आरोपी को फांसी की सजा देने के लिए प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
- प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए.
- जिससे अन्य कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की अमानवीय घटना न कर सके.
- आरोपी 3 वर्ष पहले भी दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका है.
- दुष्कर्म का आरोपी पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति बताया जा रहा है.