ETV Bharat / state

हिंदू युवती का धर्मांतरण कराने वाले विदेशी मौलवी का संरक्षक पूर्व प्रधान गिरफ्तार - फतेहपुर में मतांतरण मामला आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर पुलिस ने मतांतरण मामले में आरोपी का सहयोग करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कि फर्जी कागजात बनाकर आरोपी की मदद कर रहा था.

हिन्दू युवती का मतांतरण
हिन्दू युवती का मतांतरण
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 2:42 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 6:18 AM IST

जानकारी देते हुए एसपी राजेश सिंह

फतेहपुर: जनपद के थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार विदेशी नागरिक मौलवी की मदद करने के आरोप में फरार पूर्व प्रधान को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस मामले में हिंदू युवती ने थाने में तहरीर दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले ही नेपाल के रहने वाले मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसपी राजेश सिंह के मुताबिक नेपाल के रहने वाले मौलाना मोहम्मद फिरोज आलम पर 30 सितंबर 2021 को युवती का धर्मांतरण कराने का आरोप लगा था. जिसकी तहरीर हिंदू युवती द्वारा दी गई थी. पुलिस की जांच में मामला सच पाया गया और पुलिस ने फिरोज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस की विवेचना में उजागर हुआ था कि विदेशी नागरिक ने कस्बे में कई फर्जी आईडी बनवाकर पासपोर्ट हासिल कर लिया था. जिसके बाद फर्जी आईडी बनवाने वाले सहयोगी की खोजबीन जारी थी.

वहीं, इस दौरान पुलिस पूछताछ में नेपाली मौलाना ने बताया था कि उसे पूर्व प्रधान एजाज ने अपने संरक्षण में रखा था. उसे कॉलोनी देने का लालच देकर मतदाता कार्ड, आधारकार्ड सहित अन्य कागज बनवाए थे. धर्मांतरण कराने की बात भी कबूली थी. एसपी राजेश सिंह ने आगे बताया कि पुलिस ने पूर्व प्रधान एजाज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पूर्व प्रधान के खिलाफ फर्जी तरीके से पहचान पत्र तैयार करवाने और विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2020 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- Convilian School Kushinagar: स्कूली बच्चों से कराया जा रहा मजदूरी, शौचालय की मरम्मत करने का तस्वीर वायरल

जानकारी देते हुए एसपी राजेश सिंह

फतेहपुर: जनपद के थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार विदेशी नागरिक मौलवी की मदद करने के आरोप में फरार पूर्व प्रधान को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस मामले में हिंदू युवती ने थाने में तहरीर दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले ही नेपाल के रहने वाले मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसपी राजेश सिंह के मुताबिक नेपाल के रहने वाले मौलाना मोहम्मद फिरोज आलम पर 30 सितंबर 2021 को युवती का धर्मांतरण कराने का आरोप लगा था. जिसकी तहरीर हिंदू युवती द्वारा दी गई थी. पुलिस की जांच में मामला सच पाया गया और पुलिस ने फिरोज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस की विवेचना में उजागर हुआ था कि विदेशी नागरिक ने कस्बे में कई फर्जी आईडी बनवाकर पासपोर्ट हासिल कर लिया था. जिसके बाद फर्जी आईडी बनवाने वाले सहयोगी की खोजबीन जारी थी.

वहीं, इस दौरान पुलिस पूछताछ में नेपाली मौलाना ने बताया था कि उसे पूर्व प्रधान एजाज ने अपने संरक्षण में रखा था. उसे कॉलोनी देने का लालच देकर मतदाता कार्ड, आधारकार्ड सहित अन्य कागज बनवाए थे. धर्मांतरण कराने की बात भी कबूली थी. एसपी राजेश सिंह ने आगे बताया कि पुलिस ने पूर्व प्रधान एजाज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पूर्व प्रधान के खिलाफ फर्जी तरीके से पहचान पत्र तैयार करवाने और विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2020 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- Convilian School Kushinagar: स्कूली बच्चों से कराया जा रहा मजदूरी, शौचालय की मरम्मत करने का तस्वीर वायरल

Last Updated : Feb 3, 2023, 6:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.