फतेहपुर: कोरोना से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. सभी औद्योगिक इकाईयां ठप पड़ी हैं. लोगों की आवाजाही बंद है. ऐसे में लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का एक बड़ा संकट आ गया. इसके मद्देनजर सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत इन लोगों को निशुल्क राशन के साथ उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे ये खाना पका सकेंगे.
इस आपात घड़ी में आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सरकार सभी प्रकार से उनकी मदद के लिए कदम उठा रही है. आज के समय में लकड़ी एकत्र कर पाना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं और धुएं से निजात दिलाने के लिए सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों में निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे थे. आज इस योजना का लोगों को असल फायदा मिल रहा है.
![thumbnail raw](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-fat-ujjvala-scheme-helping-people-pkg-7209052_20042020125907_2004f_1587367747_625.jpg)
लॉकडाउन के चलते सभी कामकाज बंद होने के कारण लोगों को गैस भरवाने में समस्याएं आ रही थी. इसके निवारण के लिए तीन महीने तक शत प्रतिशत सब्सिडी के साथ सिलेंडर दिया जा रहा है. इसका सीधा मतबल सिलेंडर भरवाने में जो भी खर्च होगा वह पैसा सरकार लोगों के अकाउंट में पहले ही जमा कर दे रही है, जिससे उस पैसे को निकाल लोग गैस सिलेंडर ले सकेंगे.
महिला के खाते में आए सब्सिडि के पैसे
जिले के शादीपुर स्थित इंडेन गैस एजेंसी में उज्जवला योजना के तहत अपना सिलेंडर लेने पहुंची महिला लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें खाना बनाने में बहुत समस्याएं हो रही थी. लकड़ी-कंडे नहीं थे. इधर उधर से मांग कर काम चलाना पड़ रहा था. कामकाज बंद होने के कारण आय इतनी नहीं थी कि वह गैस सिलेंडर भरवा सकें. गैस का पैसा उनके अकाउंट में आने के बाद वे गैस भरवाने आई हैं.
गैस एजेंसी के प्रबंधक ने दी जानकारी
इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक बाबूलाल वर्मा ने बताया कि सरकार की इस योजना का शत-प्रतिशत पालन हो रहा है और ज्यादातर कोशिश है कि सिलेंडर लोगों के घरों तक पहुंचे. किसी को भी एजेंसी लेने न आना पड़े. यदि किसी का मैसेज नहीं आता है तब भी हम लोग एक फार्म भरवा कर उन्हें निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं.