ETV Bharat / state

फतेहपुर में नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव केस, अलर्ट पर प्रशासन - coronavirus

फतेहपुर जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है. इसके साथ ही प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट पर है. कोरोनावायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है.

फतेहपुर में नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव केस
फतेहपुर में नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव केस
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 3:35 PM IST

फतेहपुर: कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को ही घर से बाहर निकलने की इजाजत है. बाकी सभी लोगों को घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन इसको लेकर बेहद सख्त एवं सावधान है. उनकी तरफ से जरूरी सामान की होम डिलीवरी की जा रही है, जिससे कम से कम लोग घरों से बाहर निकलें.

नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव केस
जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. स्वास्थ्य महकमा 24 घंटे अलर्ट मोड पर है, इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थरियांव में 30 बेड और जिला चिकित्सालय में तीन कक्षों में 10 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. हालांकि, अभी तक 349 सस्पेक्टेड व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है.

जिला प्रशासन ने चलाया सतर्कता अभियान
इस खतरनाक संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें ग्राम पंचायतों से प्रधानों को गैर जनपद से आने वाले लोगों की सूचना जिला कंट्रोल रूम में देने को कहा गया है. जिसके बाद आवश्यकतानुरूप एंबुलेंस के माध्यम से सस्पेक्टेड व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है या गांव के आसपास बने क्वारंटाइन सेंटर अथवा स्थिति के अनुरूप घर पर ही व्यक्ति क्वारंटाइन कर दिया जाता है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमाकांत पांडेय ने बताया कि सारे चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना से जंग के लिए ट्रेंड किया गया है. सभी लोगों को पर्सनल प्रोटेक्शन किट उपलब्ध कराई गई है. जिससे वह स्वयं को प्रोटेक्ट करते हुए अपने कार्य में जुटे हैं. अलग-अलग जगहों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. सस्पेक्टेड व्यक्ति मिलने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था है. हालांकि, अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है.

फतेहपुर: कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को ही घर से बाहर निकलने की इजाजत है. बाकी सभी लोगों को घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन इसको लेकर बेहद सख्त एवं सावधान है. उनकी तरफ से जरूरी सामान की होम डिलीवरी की जा रही है, जिससे कम से कम लोग घरों से बाहर निकलें.

नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव केस
जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. स्वास्थ्य महकमा 24 घंटे अलर्ट मोड पर है, इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थरियांव में 30 बेड और जिला चिकित्सालय में तीन कक्षों में 10 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. हालांकि, अभी तक 349 सस्पेक्टेड व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है.

जिला प्रशासन ने चलाया सतर्कता अभियान
इस खतरनाक संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें ग्राम पंचायतों से प्रधानों को गैर जनपद से आने वाले लोगों की सूचना जिला कंट्रोल रूम में देने को कहा गया है. जिसके बाद आवश्यकतानुरूप एंबुलेंस के माध्यम से सस्पेक्टेड व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है या गांव के आसपास बने क्वारंटाइन सेंटर अथवा स्थिति के अनुरूप घर पर ही व्यक्ति क्वारंटाइन कर दिया जाता है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमाकांत पांडेय ने बताया कि सारे चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना से जंग के लिए ट्रेंड किया गया है. सभी लोगों को पर्सनल प्रोटेक्शन किट उपलब्ध कराई गई है. जिससे वह स्वयं को प्रोटेक्ट करते हुए अपने कार्य में जुटे हैं. अलग-अलग जगहों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. सस्पेक्टेड व्यक्ति मिलने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था है. हालांकि, अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.